उज्जैन के थाना भैरवगढ़ क्षेत्र के नवेली गांव में नाबालिग लड़की को परेशान करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पीटा। गांव में हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया, युवक को पेड़ से छुड
.
रविवार दोपहर नवेली गांव में हंगामा मच गया, जब उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र के नूरानी नगर निवासी अशफाक खान एक हिंदू लड़की को जबरन बाइक पर ले जाने की कोशिश करने लगा। इस पर ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों ने अशफाक को सोडंग में पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पहले युवक की जमकर पिटाई की, फिर उसे एक पेड़ से बांध दिया। लगभग एक घंटे तक पेड़ से बंधे रहने के दौरान भी युवक की जमकर पिटाई की गई।
नाबालिग लड़की का आरोपी पीछा करता था
इधर, नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि अशफाक उसके उज्जैन वाले घर के सामने रहता था। सोशल मीडिया के जरिए अशफाक से पहचान हुई थी। करीब छह माह पहले जब मैं स्कूल जाती थी, तब अशफाक खान मेरा पीछा करता था और मुझसे कहता था कि ‘तू मुझसे बात कर।’ मैंने उससे बात करने से मना कर दिया था, लेकिन अशफाक जिद करने लगा। यह बात मैंने अपनी मम्मी-पापा को बताई थी। इसके बाद मेरे पापा ने मुझे लगभग एक महीने पहले नवेली गांव (थाना भैरवगढ़) में मेरी काकी के घर भेज दिया था। तभी से मैं अपनी काकी के घर रह रही हूं।
आरोपी बोला- बात नहीं करेगी तो जान से मार दूंगा
नाबालिग लड़की ने बताया कि आज मैं, मेरी भाभी और काकी हमारे खेत पर काम करने गए थे। यह करीब दोपहर 3 बजे की बात है। भाभी पानी की केन लेकर आ रही थीं, इस दौरान अशफाक मोटरसाइकिल से आया और हमारे खेत के बगल वाले कच्चे रास्ते पर बार-बार मोटरसाइकिल घुमाने लगा। मेरी काकी और भाभी ने उसे देखा तो चिल्लाने लगीं और काकी ने मेरे पापा को फोन लगाया। यह देखकर अशफाक खान वहां से भाग गया और जाते-जाते बोला कि ‘अगर बात नहीं करेगी तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।