बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण का मामला शनिवार को सामने आया है। सेमरा बीट के कक्ष क्रमांक पीएफ 387 में दो ट्रैक्टरों से अवैध जुताई की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिए।
.
अतिक्रमण का यह काम सिगुड़ी निवासी राकेश नामदेव की ओर से कराया जा रहा था। जब्त किए गए ट्रैक्टरों के नंबर एमपी 06 एसी 2538 और एमपी 06 एए 8014 हैं।
बढ़ जाते हैं अतिक्रमण के मामले
बारिश के मौसम में वन क्षेत्र में अतिक्रमण के मामले बढ़ जाते हैं। ग्रामीण खेतों और वन सीमा से जुड़े हुए होने के साथ जंगल के बीच वन क्षेत्र में भी साफ सफाई कर खेती करने लगते हैं। खेती के बाद लगातार कब्जे बढ़ने लगते हैं। फिर हटाने में वन विभाग को टाइगर रिजर्व को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए अतिक्रमण की शुरुआत में ही बीटीआर की टीम कार्रवाई कर देती है।
वन विभाग की टीम ने जब्त किए ट्रैक्टर।
जंगल में निगरानी जारी
परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने बताया कि जंगल में लगातार निगरानी की जा रही है। अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाती है। पिछले तीन दिनों में कुल 5 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए ट्रैक्टरों को परिक्षेत्र कार्यालय में रखा गया है।