उमरिया में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत: तीन घंटे तक नहीं पहुंची वन विभाग टीम, एसडीएम बोले-लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई – Umaria News

उमरिया में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत:  तीन घंटे तक नहीं पहुंची वन विभाग टीम, एसडीएम बोले-लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई – Umaria News



चीतल के शरीर पर कुत्तों के दांत के निशान साफ दिख रहे थे।

उमरिया जिले के चंदिया वन क्षेत्र में रविवार को एक मादा चीतल पर कुत्तों ने हमले कर दिया। यह घटना पथरहठा गांव की ददरी कॉलोनी में हुई। चीतल के शरीर पर कुत्तों के दांत के निशान साफ दिख रहे थे।

.

तीन घंटे तक नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को खबर दी। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि ये इलाका उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसलिए वे मौके पर नहीं आए। दरअसल, ये इलाका बांधवगढ़ और सामान्य वन मंडल उमरिया की सीमा में आता है।

वन विभाग की टीम करीब तीन घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। तब ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी को सूचना दी। एसडीएम कुलदीप त्रिपाठी के आदेश पर चंदिया वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पीएम के बाद होगा अंतिम संस्कार

एसडीएम कुलदीप त्रिपाठी ने कहा कि कहा कि जिन कर्मचारियों ने लापरवाही दिखाई, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चीतल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।



Source link