टैटू आर्टिस्ट आकाश चंदानी ने लोकल 18 से बातचीत में कहा, ‘मेरा कभी ऐसा सपना नहीं था कि मैं कभी टैटू आर्टिस्ट बनूंग, हालांकि बचपन से ही मुझे ड्रॉइंग का खूब शौक रहा. इसमें मुझे कई बार पुरस्कार भी मिले. केजी-2 में मुझे पहली बार अपनी ड्रॉइंग को लेकर पुरस्कार मिला था. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जब मैं 12 साल का था, तो मेरे पिताजी का देहांत हो गया. इसके बाद घर की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई. 9वीं क्लास में पढ़ाई छूट गई. इस बीच ड्रॉइंग बनाने का शौक अलग रख काम करना शुरू किया. पढ़ाई छोड़कर कई जगह काम किया. फुटपाथ पर काम करने से लेकर हेल्पर तक की जॉब की.’
उन्होंने कहा, ‘करीब 8 साल जॉब करने के बाद मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अच्छी ड्राइंग कर सकता हूं. अंदर से यह आवाज आई कि फिर से मुझे यह काम करना चाहिए और फिर मैंने अपनी ही बॉडी पर मार्कर से टैटू बनाना शुरू कर दिए. कई बार दोस्तों के ऊपर भी इसका इस्तेमाल किया. दोस्तों ने ही मुझे प्रेरित किया कि इस फील्ड में भी आगे जाकर बड़ा नाम कमाया जा सकता है. चूंकि उस समय इतने पैसे नहीं होते थे, इसलिए मैंने खुद के शरीर पर पहला टैटू मेले में बनवाया था. इसके बाद एक स्टूडियो में जाकर फिर से अपने शरीर पर टैटू बनवाया. उस दौरान मुझे लगा कि मैं यह काम कर सकता हूं.’
घरवालों ने किया सपोर्ट
आकाश ने आगे कहा, ‘उस समय ज्यादा पैसे नहीं होते थे, इसलिए मैं सिर्फ तीन से चार दिन की ही ट्रेनिंग ले पाया. इसके बाद मैंने खुद की बॉडी पर टैटू बनाना शुरू किया. एक मिडिल क्लास फैमिली में सबसे जरूरी होता है पैसा. यदि आप कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं और मेहनत से पैसा आ रहा है, तो उस काम के लिए घरवाले आपको नहीं रोकते. मेरे घरवालों का भी यही कहना था कि जो भी करो, बस दिल लगाकर करो. जब मैंने खुद की बॉडी पर टैटू बनाया, तो मैं बहुत घबराया हुआ था और मेरे हाथ कांप रहे थे.’
आकाश बताते हैं कि वह अब तक 30 हजार से ज्यादा टैटू बना चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं टैटू बनाते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखता हूं कि इस बार पिछली बार से और ज्यादा बेहतर अच्छा काम करूं ताकि लोगों को मेरा काम और ज्यादा पसंद आए. मैंने 10 घंटे लगातार बैठकर भी टैटू बनाया है. सबसे बड़े टैटू की बात करूं, तो मैंने एक बार में पूरे हाथ पर टैटू बनाया था.’
फोर्ब्स इंडिया में आ चुका नाम
आकाश चंदानी का नाम फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में भी आ चुका है. उन्होंने कई बड़े-बड़े टैटू कन्वेंशन में भाग लिया है, जहां पर बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बड़े-बड़े सितारों के टैटू बनाने के बाद उनका नाम चर्चा में आया और फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हो गया. वह भारत के पहले ऐसे टैटू आर्टिस्ट हैं, जिनका नाम फोर्ब्स लिस्ट में आया है.
भोपाल टैटू फेस्टिवल का करवाया आयोजन
आकाश ने साल 2018 में भोपाल टैटू फेस्टिवल का आयोजन करवाया था, जिसके बाद साल 2019 में भी इसे जारी रखा. उन्होंने कहा, ‘मैंने टैटू फील्ड में कई अवॉर्ड भी जीते हैं, जिसके लिए दिल्ली, मुंबई और पुणे में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेता रहा हूं. लोकल स्तर पर भी कई अच्छे आर्टिस्ट हैं, जो टैटू फेस्टिवल का आयोजन करवाने में समर्थ नहीं होते हैं. उनकी मदद करने के लिए मैंने भोपाल टैटू फेस्टिवल का आयोजन किया. हालांकि कोविड के बाद से अब तक फिर से इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है, मगर इस बार मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं फिर से टैटू फेस्टिवल का आयोजन करूं.’