Last Updated:
Karun Nair returns to Karnataka: करुण नायर के लिए 2025 वापसी का साल साबित हो रहा है. आठ साल के लंबे अंतराल के बाद जून 2025 में भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर की अब कर्नाटक क्रिकेट में भी वापसी हो गई ह…और पढ़ें
करुण नायर और जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन के दौरान्.
अब खबर आई है कि करुण नायर विदर्भ छोड़ कर्नाटक की टीम में वापसी करने वाले हैं. क्रिकबज के मुताबिक इसके लिए उन्होंने एनओसी हासिल कर लिया है. करुण नायर तकरीबन तीन साल बाद कर्नाटक के लिए खेलेंगे. वे 2022-23 में कर्नाटक छोड़ विदर्भ चले गए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कर्नाटक से विदर्भ का रास्ता उनके लिए आसान नहीं था. करुण को उम्मीद थी कि इसके लिए उन्हें बोर्ड से सपोर्ट मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ था और फिर आननफानन में दूसरी टीम से जुड़ना पड़ा था.
कर्नाटक की टीम में अगर करुण नायर की वापसी हो रही है तो वासुकी कौशिक ने उसका साथ छोड़ दिया है. वासुकी कौशिक कर्नाटक टीम छोड़ गोवा के साथ चल पड़े हैं. उन्होंने इसके लिए बोर्ड से एनओसी ले लिया है. यानी पिछले सीजन में विदर्भ की कप्तानी करने वाले करुण नायर अब कर्नाटक के लिए खेलते नजर आएंगे. इसी तरह कर्नाटक के लिए विकेट चटकाने वाले पेसर वासुकी कौशिक अब गोवा की बॉलिंग अटैक मजबूत करते नजर आएंगे. गोवा में उन्हें अर्जुन तेंदुलकर का भी साथ मिलेगा.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें