करुण नायर के जीवन में आई एक और खुशी, अरसे बाद अपनी टीम में लौटेंगे, कभी बेइज्जत होकर निकले थे बाहर

करुण नायर के जीवन में आई एक और खुशी, अरसे बाद अपनी टीम में लौटेंगे, कभी बेइज्जत होकर निकले थे बाहर


Last Updated:

Karun Nair returns to Karnataka: करुण नायर के लिए 2025 वापसी का साल साबित हो रहा है. आठ साल के लंबे अंतराल के बाद जून 2025 में भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर की अब कर्नाटक क्रिकेट में भी वापसी हो गई ह…और पढ़ें

करुण नायर और जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन के दौरान्.

नई दिल्ली. करुण नायर के लिए 2025 वापसी का साल साबित हो रहा है. जून 2025 में करुण नायर के लिए तब यादगार बन गया जब 8 साल बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई. भारतीय टीम में वापसी के बाद अब वे अपने राज्य के लिए भी वापसी करने जा रहे हैं. कर्नाटक के लिए करियर की शुरुआत करने वाले करुण वक्त खराब होने के चलते कुछ बरस पहले अपने राज्य की टीम से भी बाहर हो गए थे. तब उन्होंने विदर्भ के लिए खेलना शुरू कर दिया था. विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया और चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में चुन लिया.

अब खबर आई है कि करुण नायर विदर्भ छोड़ कर्नाटक की टीम में वापसी करने वाले हैं. क्रिकबज के मुताबिक इसके लिए उन्होंने एनओसी हासिल कर लिया है. करुण नायर तकरीबन तीन साल बाद कर्नाटक के लिए खेलेंगे. वे 2022-23 में कर्नाटक छोड़ विदर्भ चले गए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कर्नाटक से विदर्भ का रास्ता उनके लिए आसान नहीं था. करुण को उम्मीद थी कि इसके लिए उन्हें बोर्ड से सपोर्ट मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ था और फिर आननफानन में दूसरी टीम से जुड़ना पड़ा था.

करुण नायर टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगा चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन बनाए थे. हालांकि, 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण का मौजूदा टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3 टेस्ट की 6 पारियों में 131 रन बनाए हैं. करुण नायर ने अब तक 119 फर्स्टक्लास मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 52.80 की औसत से 8601 रन बनाए हैं, जिनमें 24 शतक शामिल हैं. करुण नायर का लिस्ट ए क्रिकेट (50 ओवर के मैच) में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 107 लिस्ट ए मैच में 41.15 की औसत और 8 शतकों की मदद से 3128 रन बनाए हैं.

कर्नाटक की टीम में अगर करुण नायर की वापसी हो रही है तो वासुकी कौशिक ने उसका साथ छोड़ दिया है. वासुकी कौशिक कर्नाटक टीम छोड़ गोवा के साथ चल पड़े हैं. उन्होंने इसके लिए बोर्ड से एनओसी ले लिया है. यानी पिछले सीजन में विदर्भ की कप्तानी करने वाले करुण नायर अब कर्नाटक के लिए खेलते नजर आएंगे. इसी तरह कर्नाटक के लिए विकेट चटकाने वाले पेसर वासुकी कौशिक अब गोवा की बॉलिंग अटैक मजबूत करते नजर आएंगे. गोवा में उन्हें अर्जुन तेंदुलकर का भी साथ मिलेगा.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

करुण के जीवन में आई एक और खुशी, अरसे बाद अपनी टीम में लौटेंगे नायर



Source link