कलेक्टर-एसपी ने कावड़ यात्रियों के साथ किया भोजन: श्रावण में उमड़े कावड़िए, प्रशासन ने किया विश्राम और सुरक्षा का इंतज़ाम – Ujjain News

कलेक्टर-एसपी ने कावड़ यात्रियों के साथ किया भोजन:  श्रावण में उमड़े कावड़िए, प्रशासन ने किया विश्राम और सुरक्षा का इंतज़ाम – Ujjain News


श्रावण मास के दौरान उज्जैन में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री भगवान महाकाल के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। इन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

.

रविवार को कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी क्षेत्र में यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने भोजन वितरण केंद्र पर यात्रियों को प्रसादी परोसी और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।

कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा त्रिवेणी क्षेत्र में कावड़ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

श्रावण मास के आरंभ से ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कावड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा इंदौर रोड पर संचालित विश्राम गृह में भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, शौचालय और शयन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत कर उनकी यात्रा संबंधी अनुभव भी साझा किए। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि श्रावण के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, जबकि महाकाल मंदिर की ओर से अन्नक्षेत्र भी संचालित किया जा रहा है।

सावन की सवारी को लेकर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिसमें 10 से अधिक ड्रोन, 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, 1,500 पुलिसकर्मी, 150 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और पर्याप्त महिला बल तैनात किया गया है। साथ ही, पूरे मार्ग पर पेट्रोलिंग मोबाइल यूनिट भी सक्रिय हैं।

एसपी ने कहा कि किसी भी इमरजेंसी स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।



Source link