अप्रैल माह में ग्वालियर में नाबालिग की लोकेशन मिलने पर उसके भाई तलाशते हुए आए थे। उस समय एसपी ऑफिस में की थी शिकायत।
कश्मीर के पुलवामा जिले की पुलिस शनिवार को ग्वालियर पहुंची। पुलवामा पुलिस चार महीने पहले लापता हुई एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा की तलाश में आई थी। जांच में पता चला था कि नाबालिग की लोकेशन ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में मिली थी। उस समय छात्रा के दो
.
शनिवार को पुलवामा से पांच सदस्यीय पुलिस टीम ग्वालियर आई। हालांकि, नाबालिग और उसे भगाकर लाने वाला विशाल शर्मा पुलिस को नहीं मिला। लेकिन टीम ने विशाल के पिता अशोक शर्मा और भाई पंकज शर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलवामा पुलिस उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के साथ आई थी। अब उन्हें पुलवामा ले जाकर पूछताछ की जाएगी।
फोटो विशाल की है, जिस पर नाबालिग के अपहरण का आरोप है।
ट्रक ड्राइवर विशाल शर्मा पर अपहरण का आरोप
शनिवार शाम को कश्मीर पुलिस की टीम ग्वालियर पहुंचने के बाद पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित रायरू गांव में विशाल शर्मा के घर पहुंची। पुलिस को पुलवामा से लापता नाबालिग और उसे भगाकर लाने वाले विशाल शर्मा की तलाश थी, लेकिन दोनों ही वहां मौजूद नहीं थे।
इसके बाद टीम ने विशाल के पिता अशोक शर्मा और भाई पंकज शर्मा को हिरासत में ले लिया। जब परिजनों ने विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें वारंट दिखाए। मौके पर हंगामे की सूचना मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई और दोनों को पुलिस अभिरक्षा में पुलवामा पुलिस को सौंपा गया। पूछताछ के दौरान दोनों से नाबालिग और विशाल के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की गई।
नाबालिग की बहन बोली- ड्राइवर बहलाकर लाया
चार महीने पहले कश्मीर के पुलवामा से एक 17 वर्षीय छात्रा लापता हो गई थी। करीब 14 दिन बाद उसकी लोकेशन सोशल मीडिया के जरिए ग्वालियर में ट्रेस हुई। इसके बाद छात्रा के दो भाई अपनी बहन की तलाश में ग्वालियर पहुंचे थे। उन्होंने ग्वालियर के एसएसपी से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई और बताया कि उनकी बहन को ग्वालियर के रायरू निवासी विशाल शर्मा नामक एक ट्रक ड्राइवर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया है।
छात्रा के भाइयों ने खुद जांच-पड़ताल की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि विशाल ने आगरा के पास अपना ट्रक भी छोड़ दिया था। सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करने पर छात्रा के ग्वालियर में होने के स्पष्ट प्रमाण मिले। इसके बाद पुलवामा में एफआईआर दर्ज कराई गई।
ट्रक ड्राइवर है विशाल शर्मा
विशाल शर्मा ग्वालियर के रायरू गांव का निवासी है और पेशे से ट्रक ड्राइवर है। आरोप है कि उसने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ट्रक में बिठा लिया और पुलवामा से ग्वालियर ले आया। इस कार्य में उसके दोस्त सोनू गुर्जर ने भी उसकी मदद की थी।
छात्रा के भाई ने ग्वालियर एसपी कार्यालय में आवेदन देकर विशाल को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इसके बाद ग्वालियर पुलिस रायरू गांव भी गई थी, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।