किसानों के लिए अलर्ट! मूंग-उड़द की बुआई और मक्का में यूरिया का छिड़काव करें अभी, वरना 22 जुलाई से फिर बारिश

किसानों के लिए अलर्ट! मूंग-उड़द की बुआई और मक्का में यूरिया का छिड़काव करें अभी, वरना 22 जुलाई से फिर बारिश


Last Updated:

सागर जिले में पिछले दो दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. केवल हल्की-फुल्की फुहारे देखने को मिली है, लेकिन काले घने बादल छाए हुए हैं और जो नया सिस्टम एक्टिव हो रहा था वह कमजोर पड़ गया है जिसकी वजह से चार-पांच दिन तेज बारिश होने की संभावना नहीं है. 

बारिश नहीं होने की स्थिति में किसान भाइयों के लिए यह राहत की खबर है, क्योंकि जिन्हें अपना खेती किसानी से जुड़ा हुआ कार्य करना है. इन दिनों में जल्दी से निपटा ले.

सोयाबीन मक्का खेती

मौसम खुला हुआ है. इस दौरान किसान मूंग और उड़द की बुवाई कर सकते हैं, जिन किसानों की मक्का 25 दिन की हो गई है. वह उसमें यूरिया का छिड़काव करवा दें. सोयाबीन के किसान कचरे की दवाई डलवा दें.

मौसम विभाग सागर

मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिस्टम कमजोर पढ़ने की वजह से 21 जुलाई तक संभावनाएं नहीं है, लेकिन 22 जुलाई से नया सिस्टम बनने पर दोबारा से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.

मौसम विभाग सागर

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे मैं सागर जिले को छोड़कर संभाग के सभी दमोह छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना निवाड़ी में अति भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है.

अलर्ट

सागर जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है 19 तारीख से धूप निकलने के बाद इसमें और उछाल देखने को मिलेगा. सागर नगर में अब तक 490 mm बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है

अभी और होगी बारिश

सागर जिले की औसत बारिश 570 mm हो चुकी है सागर जिले की औसत बारिश का कोटा 1248 मिलीमीटर है जो लगभग आधे हो चुकी है अभी मानसून सीजन के 2 महीने और बाकी है.

बारिश

ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की वजह से अब सभी नदियां पानी से लबालब भर गई हैं कई जगहों पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा है जहां बेरीगेटिंग कर रास्ते रोक गए हैं.

मौसम

दो दिन और बादल छाए रहेंगे इसके बाद तेज धूप निकलने की संभावना जताई गई है. दो-तीन दिन उमस वाली गर्मी बेचैन कर सकती है.

homemadhya-pradesh

अलर्ट! मूंग-उड़द की बुआई और मक्का में यूरिया का छिड़काव करें अभी



Source link