किसान का बेटा, 10 विकेट लेकर तहलका मचाया, आनन-फानन में गंभीर ने ENG बुलाया

किसान का बेटा, 10 विकेट लेकर तहलका मचाया, आनन-फानन में गंभीर ने ENG बुलाया


Last Updated:

Who is Anshul Kamboj: इंग्लैंड दौरे के लिए इंजर्ड अर्शदीप सिंह की जगह अंशुल कंबोज को शामिल किए जाने की खबरें आ रहीं हैं. हरियाणा के इस पेसर को अगर मौका मिलता है तो यह उनका इंटरनेशनल डेब्यू होगा.

अंशुल कंबोज इंग्लैंड दौरा

हाइलाइट्स

  • अंशुल कंबोज को बतौर कवर भारतीय स्क्वॉड में किया गया शामिल
  • तेज गेंदबाज अंशुल रणजी ट्रॉफी की एक पारी में ले चुके 10 विकेट
  • अर्शदीप सिंह के इंजर्ड होने के बाद सिलेक्टर्स ने बुलाया इंग्लैंड- रिपोर्ट
नई दिल्ली: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के इंजर्ड होने के चलते टीम मैनेजमेंट को ये कदम उठाना पड़ा. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अब भी आधिकारिक बयान आना बाकी है. मैनचेस्टर टेस्ट 23 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाला है.

कौन हैं अंशुल कंबोज?
हरियाणा के करनाल के रहने वाले अंशुल कंबोज किसान परिवार से आते हैं. 6 दिसंबर 2000 को पैदा हुए अंशुल कंबोज इंद्री के फाजिलपुर गांव के रहने वाले हैं. पिता उधम सिंह किसान हैं. घरवालों ने सिर्फ छह साल की उम्र में ही उन्हें क्रिकेट ट्रेनिंग दिलानी शुरू कर दी थी. अंशुल को ओपीएस विद्यामंदिर में दाखिला करवाया गया ताकि उनकी क्रिकेट ट्रेनिंग भी बदस्तूर जारी रहे.



Source link