Last Updated:
Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पंड्या इनदिनों चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि पंड्या की उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया से ब्रेक अप हो चुका है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दोनों ने सोशल मीडिया इं…और पढ़ें
हार्दिक पंडया के नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है.
हाइलाइट्स
- हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई से सालाना सैलरी 5 करोड़ मिलती है
- हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ लगभग 98 करोड़ से ज्यादा है
- हार्दिक पंड्या लाखों की घड़ी अपनी हाथ में पहनते हैं
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या की मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में गिनती होती है. पंड्या इस समय चर्चा में हैं. ऐसी खबर है कि पंड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया से ब्रेक अप हो चुका है, क्योंकि दोनों ने इंस्ट्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. पंड्या इस समय भारतीय टीम से दूर हैं. खाली समय वह अपने बेटे अगस्त्य और फैमिली के साथ बिता रहे हैं. हार्दिक पंड्या का सेलेक्शन सिर्फ टी20 और वनडे के लिए होता है. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद भारत को आने वाले समय में कई टीमों से लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है जहां पंड्या खेलते हुए दिखाई देंगे. पंड्या क्रिकेट के अलावा विज्ञापन और सोशल मीडिया से मोटी कमाई करते हैं. ‘कूंग फू पंड्या‘ के नाम से फेमस पंड्या की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्हें बीसीसीआई से करोड़ों की सैलरी मिलती है.
बीसीसीआई से सालाना 5 करोड़ की सैलरी मिलती है
दांए हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हार्दिक पंड्या को इसी साल बीसीसीआई ने अपने सालाना अनुबंध के ग्रेड में शामिल किया. इसके तहत पंड्या को बीसीसीआई से साल की 5 करोड़ सैलरी मिलती है. इसके अलावा उन्हें एक वनडे खेलने के 6 लाख वहीं एक टी20 के 3 लाख रुपये मिलते हैं. अगर वो टेस्ट खेलते है तो फिर उन्हें 15 लाख एक मैच का मिलेगा. पंड्या ने इसके अलावा कई जगह इंवेस्टमेंट कि है. आईपीएल से उन्हें 15 करोड़ की सैलरी मिलती है जबकि विज्ञापनों से वह लगभग 28 से 30 करोड़ की इनकम करते हैं. सोशल मीडिया स्पॉन्सरशिप से 12 से 15 करोड़ की कमाई है. पंड्या की सालाना क्रिकेट से कमाई करीब 22 से 23 करोड़ रुपये है. हार्दिक पंड्या का ड्रेस सेंस बेहद शानदार है. वह कई ब्रैंड से जुड़े हुए हैं . उनके पास गल्फ ऑयल इंडिया, ड्रीम 11, बोट, ओप्पो, जिलेट, एमेजन और स्टार स्पोटर्स के विज्ञापन हैं. एक ब्रैंड से वह एक विज्ञापन के लिए लगभग 2 से 3 करोड़ चार्ज करते हैं.
हार्दिक पंड्या के पास गाड़ियों का जखीरा है
हार्दिक पंड्या के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं. उनके पास रेंज रोवर वोग है जिसकी कीमत 2.5 से 3 करोड़ है जबकि लैम्बोरिगिनी हरिकेन इवीओ है जिसकी प्राइस 3.5 करोड़ है. भारतीय ऑलराउंडर के पास मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी है जिसकी कीमत 2.5करोड़ है वहीं ऑडी क्यू7 है जिसकी कीमत 90 लाख से एक करोड़ के आसपास है. पंड्या के पास बीएमडब्ल्यू एम5 है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ वहीं पोर्श 911 है जिसकी प्राइस 1.7 करोड़ है.
लाखों की घड़ी पहनते हैं पंड्या
हार्दिक पंड्या के हाथ में अक्सर रोलेक्स डायटोना की घड़ी बंधी हुई देखी जाती है. इसके अलावा ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक की भी घड़ी हार्दिक पंड्या अपनी कलाई पर बांधते हैं. पंड्या के पास वडोदारा में एक पेंट हाउस है. जिसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है. हार्दिक का मुंबई में बांद्रा के पॉश इलाके में 8 बेडरूम वाला अपार्टमेंट है. जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें