कुएं में मोटर सुधारने उतरे किसान की मौत: कटनी में मेथोई लाइसेंस साइनेट गैस रिसाव से जान गई – Katni News

कुएं में मोटर सुधारने उतरे किसान की मौत:  कटनी में मेथोई लाइसेंस साइनेट गैस रिसाव से जान गई – Katni News


कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में रविवार दोपहर एक किसान की मौत हो गई। किसान राकेश सिंह (40) दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत के कुएं में खराब मोटर पंप की मरम्मत के लिए उतरे थे।

.

कुएं में उतरते ही वहां अचानक तेज मेथोई लाइसेंस साइनेट गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस की चपेट में आते ही वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें तुरंत कुएं से बाहर निकालकर बरही के स्थानीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने परिजन के बयान दर्ज किए

बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पंचनामा की कार्रवाई कर मर्ग कायम किया गया है। घटना की विस्तृत जांच जारी है। सुरक्षा के लिए कुएं के पास जाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

किसान की मौत के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।



Source link