प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शनिवार को जबलपुर पहुंचे। 10 किलोमीटर की स्वागत रैली के बाद उन्होंने मानस भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में जो अनुशासन नहीं जानता है, उन्हें संगठन अनुशासन सिखाना जानता है।
.
खंडेलवाल ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में अब सिर्फ संगठन की चलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को गांव-गांव तक अपना नेटवर्क बनाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जनहित की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में पश्चिम और उत्तर विधानसभा में 100 से अधिक मंचों से खंडेलवाल का स्वागत किया गया।