गुजराती समाज के अध्यक्ष बने मनोज तारवाला: दूसरी बार निर्विरोध चुने गए, जनवरी 2026 में होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन – Burhanpur (MP) News

गुजराती समाज के अध्यक्ष बने मनोज तारवाला:  दूसरी बार निर्विरोध चुने गए, जनवरी 2026 में होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन – Burhanpur (MP) News


मनोज तारवाला निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुने गए।

बुरहानपुर में श्री बृहद गुजराती समाज के अध्यक्ष पद पर पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला को दूसरी बार निर्विरोध चुना गया है। तारवाला समाज के 11वें अध्यक्ष होंगे और उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।

.

रविवार को गणपति नाका स्थित लेवा पाटीदार धर्मशाला में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यकारिणी में 50 पदाधिकारी सदस्यों को शामिल किया गया है। साथ ही 14 सदस्यीय सलाहकार मंडल का भी गठन किया गया है।

समाज की नई कार्यकारिणी ने जनवरी 2026 में युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह आयोजन समाज के युवाओं को एक मंच प्रदान करेगा।

सम्मेलन मौजूद काफी संख्या में समाज की महिलाएं भी मौजूद रहीं।

युवक-युवती परिचय सम्मेलन कठिन, यह चुनौती स्वीकार: तारवाला नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज तारवाला ने कहा जनवरी 2026 में समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह काफी कठिन होता है लेकिन इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने सुझाव दिया कि समाज के युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह समारोह भी कराया जाए।

अध्यक्ष ने कहा सभी से चर्चा करें, अगर समाज के सारे लोग तैयार हों तो सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर अतुल पटेल, हरिकृष्ण मुखिया मौजूद रहे।

अध्यक्षता करते हुए पूर्व अध्यक्ष सुरेश श्रॉफ ने समाज के गौरवशाली इतिहास, समाज के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में समाजजनों को बताया। साथ ही उनके द्वारा नए अध्यक्ष के रूप में मनोज भाई तारवाला के मनोनयन की घोषणा भी की गई। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा समाज के पदाधिकारियों, मार्गदर्शक मंडल सहित कार्यकारिणी की घोषणा की।

मनोज तारवाला का समाजजनों, अतिथियों ने स्वागत किया।

मनोज तारवाला का समाजजनों, अतिथियों ने स्वागत किया।

कार्यकारिणी में यह किए गए शामिल उपाध्यक्ष हेमेंद्र गोविंदजीवाला, राकेश पटेल, हरीश टोपीवाला, सचिव के रूप में प्रशांत श्रॉफ, कोषाध्यक्ष सुनील शाह, सांस्कृतिक समिति प्रमुख डॉक्टर अनिल शाह, शिक्षा समिति प्रमुख नरेंद्र मोदी सहित अन्य को शामिल किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज तारवाला ने समाज की आगामी 3 साल की कार्ययोजना के बारे में बताया। महिला अध्यक्ष के रूप में उज्ज्वला कापड़िया, सचिव शीतल बेन श्रॉफ, कोषाध्यक्ष के रूप में जया शाह को मनोनीत किया।

पूर्व महापौर अतुल पटेल ने भी समाज को आगे आने वाली चुनौतियों से सामना करते हुए समाज को किस तरह आगे बढ़ा सकते हैं इसे लेकर विचार व्यक्त किए। भागवत भूषण हरि कृष्ण मुखिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके दायित्व के बारे में बताते हुए समाज विकास में उनकी भूमिका को लेकर अपना आशीष वचन प्रदान किया। संचालन डॉ अनिल शाह ने किया। आभार प्रदर्शन प्रशांत श्रॉफ ने माना।



Source link