भोपाल मंडल में एक बड़ी रेल दुर्घटना को समय रहते टाल दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ट्रेन स्टाफ की सतर्कता और तत्परता ने यह मुमकिन बनाया। भोपाल से बिलासपुर की ओर जा रही ट्रेन संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसे ही
.
जांच में यह सामने आया कि कोच नंबर SEC-14497 में लगे वी-बेल्ट (V-Belt) से धुआं उठ रहा था। ट्रेन मैनेजर ने इस स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत लोको पायलट, इलेक्ट्रिकल कंट्रोल, डिप्टी पंक्चुएलिटी और कैरिज एंड वैगन विभाग को सूचित किया। इसके बाद इलेक्ट्रिकल कंट्रोल के निर्देश पर वी-बेल्ट को काटकर अलग किया गया और कोच को आइसोलेट कर ट्रेन को सुरक्षित तरीके से बीना स्टेशन तक पहुंचाया गया।
बेल्ट जिसे काटकर निकाला गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि समय पर की गई इस कार्रवाई की वजह से न केवल यात्रियों की जान बची, बल्कि गाड़ी को बिना ज्यादा विलंब के बीना से पुनः निर्धारित समयानुसार रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन मैनेजर की सतर्कता, तकनीकी टीम की तत्परता और समन्वय को सराहा है।
क्या होता है वी बेल्ट
वी-बेल्ट (V-Belt) ट्रेन या रेलवे के इंजनों में उपयोग होने वाला एक मैकेनिकल ट्रांसमिशन डिवाइस है, जो मुख्य रूप से पावर ट्रांसफर के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका उपयोग इंजन के विभिन्न सहायक उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है, जनरेटर चलाना, कूलिंग फैन और कंप्रेसर आदि के लिए इस्तेमाल होता है।
बीना के पास RKMP-निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन में आग लगी

रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में सोमवार सुबह आग लग गई। आग कोच के नीचे लगे बैटरी बॉक्स में लगी थी। बीना रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन को रोका गया। सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाला गया। फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम 58 मिनट में आग पर काबू पा सकी। इस कारण सवा तीन घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हुई। पढ़ें पूरी खबर