चौथे टेस्ट से पहले 3 खिलाड़ी चोटिल, बाहर हो सकता है स्टार तेज गेंदबाज -Report

चौथे टेस्ट से पहले 3 खिलाड़ी चोटिल, बाहर हो सकता है स्टार तेज गेंदबाज -Report


नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है. बताया जा रहा है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. 23 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा मुकाबला खेला जाना है जो भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस मुकाबले में अर्शदीप के टेस्ट डेब्यू की बात सामने आई थी. उनको मोहम्मद सिराज की जगह मैच में मौका दिया जा सकता था.

The Indian Express के अनुसार, तेज गेंदबाज ने गुरुवार को नेट्स सेशन के दौरान अपनी गेंदबाजी हाथ पर कट लगा लिया. उन्होंने साई सुदर्शन द्वारा मारी गई गेंद को रोकने की कोशिश में खुद को चोटिल कर लिया. फिजियोथेरेपिस्ट उनकी हाथ की स्टिच लगाते हुए देखा गया और अब ऐसा लगता है कि यह चोट उन्हें कुछ समय के लिए बाहर कर देगी.

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
अखबार ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “उनके हाथ पर टांके लगे हैं और वह चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, भारतीय टीम देखेगी कि वह पांचवें टेस्ट के लिए तैयार हैं या नहीं.”

भारत के सहायक कोच, रयान टेन डोशेट ने पहले कहा था, “अर्शदीप ने गेंदबाजी करते समय एक गेंद लगी, साई ने एक गेंद मारी और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की और यह सिर्फ एक कट है. हमें देखना होगा कि कट कितना बुरा है. जाहिर है, मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है और अगर उन्हें टांके की जरूरत है या नहीं, यह हमारे अगले कुछ दिनों की योजना के लिए महत्वपूर्ण होगा.”

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आकाश दीप भी ग्रोइन स्ट्रेन के कारण टेस्ट के लिए संदिग्ध हैं. तेज गेंदबाज ने टीम के नेट्स सेशन में गेंदबाजी नहीं की जब वे मैनचेस्टर के लिए रवाना हुए.

चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

भारत सीरीज में 2-1 से पीछे है और यह चोटों से प्रभावित होने का सबसे खराब समय है. हालांकि अर्शदीप ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, वह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ रोटेट करने के लिए एक बेहतर विकल्प थे. इस बीच, अगर आकाश दीप भी बाहर हो जाते हैं, तो भारत को प्रसिध कृष्णा पर वापस लौटना होगा, जो पहले दो टेस्ट में असहज दिखे थे. चार पारियों में छह विकेट लिए थे. कुलदीप यादव एक और विकल्प हैं लेकिन स्पिनर फिलहाल कोच गौतम गंभीर की रणनीति में नहीं दिख रहे हैं.

भारत पहले से ही ऋषभ पंत की उपलब्धता को लेकर चिंतित है. बाएं हाथ के विकेटकीपर ने लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते समय अपनी उंगली पर चोट लगाई थी. टेन डोशेट ने कहा कि अगर वह विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो वह बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे, लेकिन इसका मतलब होगा कि भारत को किसी भी तरह से ध्रुव जुरेल को लाना होगा, जिससे एक बल्लेबाज को बाहर करना पड़ेगा.



Source link