छिंदवाड़ा में अब तक 17.58 इंच बारिश: अब तक सामान्य से कम वर्षा, किसानों की चिंता बढ़ी; अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री पहुंचा – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अब तक 17.58 इंच बारिश:  अब तक सामान्य से कम वर्षा, किसानों की चिंता बढ़ी; अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री पहुंचा – Chhindwara News



शनिवार देर शाम जिले के कुछ हिस्सों में हल्की रिमझिम बारिश हुई, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली।

छिंदवाड़ा जिले में इस बार मानसून की चाल धीमी बनी हुई है। 1 जून से 19 जुलाई 2025 तक जिले में औसतन 17.58 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य औसत वर्षा 41.69 इंच मानी जाती है। पिछले वर्ष इसी अवधि तक 14.29 इंच बारिश हुई थी। इस बार बारिश थोड़ी ज्यादा जर

.

बीते 24 घंटे में सिर्फ 0.23 इंच बारिश 19 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटे में जिले में औसतन केवल 0.23 इंच बारिश हुई। तहसीलवार देखें तो मोहखेड़ में 0.64 इंच और चांद में सबसे ज्यादा 1.92 इंच वर्षा दर्ज की गई। शनिवार को दिनभर उमस भरी गर्मी रही, जिससे लोग परेशान नजर आए। अधिकतम तापमान 33.4°C और न्यूनतम तापमान 24.1°C रहा।

मौसम केंद्रों के बारिश के आंकड़े (1 जून–19 जुलाई)

  • छिंदवाड़ा: 13.21 इंच
  • मोहखेड़: 16.01 इंच
  • तामिया: 18.82 इंच
  • अमरवाड़ा: 20.93 इंच
  • चौरई: 16.82 इंच
  • हर्रई: 26.51 इंच
  • बिछुआ: 13.84 इंच
  • परासिया: 11.79 इंच
  • जुन्नारदेव: 17.86 इंच
  • चांद: 18.13 इंच
  • उमरेठ: 20.17 इंच

बारिश की कमी से खेती पर असर, किसान चिंतित जिले में बारिश की अनिश्चितता ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार अच्छी बारिश न होने से बोवनी का काम रुक-रुक कर हो रहा है। किसान अब आसमान की ओर देख रहे हैं, ताकि जल्द बारिश हो और फसलें सुरक्षित रहें। लगातार बढ़ती उमस और गर्मी से फसलों पर असर पड़ने की आशंका है।

कुछ इलाकों में हल्की फुहार, लेकिन राहत नहीं शनिवार देर शाम जिले के कुछ हिस्सों में हल्की रिमझिम बारिश हुई, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन पर्याप्त बारिश का इंतजार अब भी बना हुआ है।



Source link