Last Updated:
Jasprit Bumrah to takeover Dennis Lillee : भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को इंटरनेशनल विकटों के मामले में पीछे छोड़ने के करीब हैं.
जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल विकेट के मामले में डेनिस लिली को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. कोच गौतम गंभीर ने दौरे पर रवाना होने से पहले कहा था कि बुमराह 5 में से तीन टेस्ट ही खेलेंगे. ऐेसे में ये पक्का नहीं है कि वो चौथे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं. हालांकि आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने की खबर सामने आने के बाद उनका खेलना पक्का है.
भारत के सहायक कोच, रयान टेन डोशेट ने संकेत दिया कि बुमराह मैनचेस्टर में महत्वपूर्ण टेस्ट खेल सकते हैं. “हम मैनचेस्टर में यह फैसला लेंगे. हमें पता है कि हमारे पास आखिरी दो टेस्ट में से एक के लिए बुमराह हैं. मुझे लगता है कि अब मैनचेस्टर में सीरीज का फैसला होना है, इसलिए उनके खेलने की संभावना अधिक है.”
बुमराह दिग्गज डेनिस लिली को पीछे छोड़ने के करीब हैं और चौथे टेस्ट में ये कमाल कर सकते हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में लिली को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 4 विकेट चाहिए.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट | कुल विकेट |
मुथैया मुरलीधरन | 1347 |
शेन वार्न | 1001 |
जेम्स एंडरसन | 991 |
अनिल कुंबले | 956 |
ग्लेन मैक्ग्रा | 949 |
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने अपने करियर को 1347 विकेट के साथ खत्म किया. उन्होंने टेस्ट में 800 विकेट लिए. मुरलीधरन के बाद शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 1001 विकेट लिए. जेम्स एंडरसन तीसरे स्थान पर हैं. वो तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैं. उन्होंने 401 मैचों में 991 विकेट लिए.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें