Last Updated:
Shikhar Dhawan withdrawn name from India vs Pakistan match of WCL : पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है.
शिखर धवन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया मना
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने एक बार फिर से अपना गब्बर वाला जिगरा दिखाया है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब देने वाले इस धुरंधर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है. यह मैच रविवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. धवन ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सभी मैचों से बाहर होने का फैसला किया है, जिसका कारण इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमला है.
धवन ने अपने बयान में कहा, “जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता.”
Jo kadam 11 May ko liya, uspe aaj bhi waise hi khada hoon. Mera desh mere liye sab kuch hai, aur desh se badhkar kuch nahi hota.