राजधानी में पार्टी कल्चर की आड़ में युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 15.14 ग्राम नशीला पदार्थ एमडी पाउडर, एक स्कूटर, और मोबाइल फोन जब्त किया गया। इसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई
.
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी टीन शेड, गोविंदपुरा के पास दो युवक स्कूटर पर एमडी पाउडर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने मौके पर पहुंचकर भोईपुरा बुधवारा निवासी सैफुद्दीन (28) और बाग फरहत आफ्जा ऐशबाग निवासी आशू उर्फ शाहरुख खान (28) को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से 15.14 ग्राम नशीला पदार्थ एमडी पाउडर पुलिस ने बरामद किया है।
पहले युवतियों को मुफ्त में नशा देकर जोड़ते थे
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि क्लब पार्टियों में एमडी पाउडर सप्लाई करते थे। युवतियों को पहले नशा मुफ्त में देकर उन्हें पार्टी से जोड़ते थे। फिर पार्टी के आकर्षण में युवाओं को जोड़ा जाता था। युवतियों को पब ले जाते थे, जहां उन्हें नशे के ग्राहक मिलते थे। पब में पार्टी के बाद दोस्तों के फ्लैट या अन्य स्थान पर दोबारा पार्टी शुरू होती थी, जहां एमडी पाउडर का नशा किया जाता था।
आशू उर्फ शाहरुख पर पूर्व में भी मारपीट, जुआ, और आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज हैं, जबकि सैफुद्दीन पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने नशे की लत वाले चार-पांच युवकों और युवतियों को नशा मुक्ति केंद्र भेजा है।
क्राइम ब्रांच को थी सैफउद्दीन की तलाश
गिरफ्तार किए गए सैफउद्दीन के खिलाफ पहले भी क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। वह लंबे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित था। जिस फ्लैट में सैफउद्दीन का आना-जाना था, वहां कुछ युवतियां भी रहती हैं। उसकी संगत में वे भी नशे की आदी हो गई हैं। पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर सैफउद्दीन के संपर्क में रहने वालों से भी पूछताछ करेगी।