नाले में बहे युवक का चौथे दिन बाद लापता: पन्ना में एसडीईआरएफ ने 4 किमी तक खंगाला, सिर्फ रेनकोट और चप्पल मिली – Panna News

नाले में बहे युवक का चौथे दिन बाद लापता:  पन्ना में एसडीईआरएफ ने 4 किमी तक खंगाला, सिर्फ रेनकोट और चप्पल मिली – Panna News


पन्ना जिले में गुरुवार रात भारी बारिश के दौरान एक युवक नाले में बह गया। एसडीईआरएफ की टीम तीन दिन से उसकी तलाश कर रही है। चौथे दिन यानी रविवार को युवक का कोई पता नहीं चला।

.

गांधी चौक निवासी 38 वर्षीय अभिषेक उर्फ सोनू विश्वकर्मा इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह अजयगढ़ के झिन्ना गांव में बिजली का काम करने गया था। गुरुवार रात वापस लौटते समय कुंवरपुर के नाले के रपटे पर पानी का तेज बहाव था। इस दौरान वह बह गया।

शुक्रवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पहले दिन टीम को सिर्फ युवक की बाइक मिली। दूसरे दिन भी खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

रविवार को तीसरे दिन की तलाश में टीम को युवक का रेनकोट और चप्पल मिली है। एसडीईआरएफ ने नदी के करीब 4 किलोमीटर क्षेत्र में खोजबीन की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका।



Source link