नुक्कड़ नाटक कर बताया-नशे से कैसे बर्बाद हो रहे परिवार: राजगढ़ में लोगों ने सामूहिक शपथ ली; शिक्षा, रोजगार पर चर्चा की – rajgarh (MP) News

नुक्कड़ नाटक कर बताया-नशे से कैसे बर्बाद हो रहे परिवार:  राजगढ़ में लोगों ने सामूहिक शपथ ली; शिक्षा, रोजगार पर चर्चा की – rajgarh (MP) News



राजगढ़ के ग्राम देवलीकलां में रविवार को नशामुक्ति का अनूठा अभियान चला। अहिंसा वेलफेयर सोसायटी और पीस वॉलंटियर वंदना के नेतृत्व में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के विरुद्ध आवाज उठाई।

.

गांव के चौक पर आयोजित कार्यक्रम में किशोरियों और युवाओं ने शराब, गुटखा, गांजा और अफीम जैसे नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों को नाटक के जरिए प्रस्तुत किया। नाटक में दिखाया गया कि नशा किस तरह व्यक्ति का जीवन और परिवार तबाह कर देता है।

पीस वॉलंटियर वंदना ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी 15 दिनों से चल रही थी। उनका लक्ष्य है कि गांव का प्रत्येक युवा नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारे।

नाटक के बाद आयोजित संवाद कार्यक्रम में लोगों को नशे के कारण शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से नशा न करने और न करने देने की शपथ ली।

कार्यक्रम में कालीपीठ थाना पुलिस और अहिंसा टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल का समर्थन करते हुए प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। देवलीकलां की यह पहल आसपास के गांवों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।



Source link