इस समय जल स्तर 653.50 फीट दर्ज किया गया है और कुल 1104 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है।
मुरेना के जौरा क्षेत्र के पगारा बांध के स्वचालित 6 गेटों में से 5 गेट आज रविवार सुबह 5 बजे के आसपास बंद हो गए हैं। इस समय जल स्तर 653.50 फीट दर्ज किया गया है और कुल 1104 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन प्रशासन
.
बता दें कि, पगारा बांध, जो मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में स्थित है, की जल भराव स्थिति फिलहाल सामान्य है लेकिन सतर्कता की जरूरत बनी हुई है। रविवार को सुबह 5 बजे से गेटों के स्वतः बंद होने की प्रक्रिया शुरू हुई और 5:15 बजे तक कुल छह में से पांच गेट बंद हो गए। फिलहाल एक गेट अभी भी खुला हुआ है जिससे जल का डिस्चार्ज जारी है।
जलस्तर 199.18 मीटर बांध के आंकड़ों के अनुसार, इस समय जलस्तर 199.18 मीटर यानी 653.50 फीट दर्ज किया गया है। वहीं, जल संग्रहण की कुल क्षमता 120.485 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसके मुकाबले वर्तमान जल भंडारण 118.336 मिलियन क्यूबिक मीटर यानी 98.21% तक भर चुका है। जल निकासी के लिए 1104 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज जारी है। यह पानी एक खुले गेट और पेयजल आपूर्ति के माध्यम से छोड़ा जा रहा है।
सुबह 6:15 पर आई रिपोर्ट आज सुबह 6:15 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में आज कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई है, जबकि अब तक कुल 312 मिमी वर्षा हो चुकी है। बांध का पानी धीरे-धीरे घट रहा है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यदि केचमेंट एरिया में भारी बारिश होती है तो स्थिति अचानक बदल सकती है और गेट फिर से स्वतः खुल सकते हैं।
निम्नतम सुरक्षित जल स्तर बांध का निम्नतम सुरक्षित जलस्तर (LSL) 182.87 मीटर है जबकि पूर्ण जलस्तर (FTL) 199.33 मीटर है। वर्तमान जलस्तर FTL के बेहद करीब है जिससे स्पष्ट है कि बांध लगभग पूरी तरह भर चुका है।