राजगढ़ के उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत महिला प्यून रेखा वर्मा ने दुख को प्रेरणा में बदलते हुए एक मिसाल पेश की है। शनिवार को उन्होंने कक्षा 9वीं की मेधावी छात्रा को अपने खर्च पर साइकिल भेंट की, ताकि छात्रा की पढ़ाई सुगम हो सके। यह साइकिल रेखा ने अपने
.
रेखा वर्मा के पति भागीरथ वर्मा नरसिंहगढ़ ब्लॉक के बावड़ीखेड़ा हाईस्कूल में प्राचार्य थे। 12 जनवरी 2021 को स्कूल कार्य से लौटते समय एक बोलेरो वाहन की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान इंदौर में उनका निधन हो गया। इसके बाद रेखा वर्मा को अनुकंपा नियुक्ति के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में प्यून की नौकरी मिली।
भावुक होते हुए रेखा वर्मा कहती हैं, “पति शिक्षा को अपना धर्म मानते थे। अब हर साल कक्षा 9 के दो मेधावी बच्चों को साइकिल देकर मैं उनके सपनों को पंख देना चाहती हूं। यही उनके लिए मेरी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
रेखा ने इस संकल्प की शुरुआत कक्षा 10वीं में पहुंची छात्रा पवित्रा को साइकिल भेंट कर की। उन्होंने बताया कि जल्दी ही एक और छात्र को साइकिल दी जाएगी।