सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट पाकिस्तान
इससे पहले बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अपने कप्तान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित किया और पाकिस्तान को सिर्फ 110 रन पर ही समेट दिया. पाकिस्तान के लिए अनुभवी ओपनर फखर जमां ने सबसे ज्यादा 34 गेंद में 44 रन की पारी खेली जबकि सात बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. अपना पहला मैच खेल रहे पेसर सलमान मिर्जा ने दो विकेट लिए.
तस्कीन को बांग्लादेश के लिए ट्रंप कार्ड
बांग्लादेश ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम की जगह तस्कीन अहमद को मैदान में उतारा था, लिट्टन दास की ये चाल काम कर गई क्योंकि 174 इंटरनेशनल मैच अनुभवी तस्कीन इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने सईम अयूब (6), अब्बास अफरीदी (22), फहीम अशरफ (5) के विकेट लेने साथ-साथ दो प्लेयर्स को रन आउट करने में भी अहम भूमिका निभाई.
पाकिस्तान को दो बदलाव करने पड़े क्योंकि शादाब खान और हसन अली टीम से बाहर हो गए थे. शादाब की जगह मोहम्मद नवाज ने ली जबकि हसन की जगह सलमान मिर्जा ने डेब्यू किया. पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान की जगह फखर जमान को भी मैदान में उतारा.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, सलमान मिर्जा और अबरार अहमद