पीथमपुर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बस में आग लगी: आगे खड़े कंटेनर से टकराने से हादसा, ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल – Pithampur News

पीथमपुर में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर बस में आग लगी:  आगे खड़े कंटेनर से टकराने से हादसा, ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल – Pithampur News


घटना किशनगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात सवा 8 बजे टीही गांव के पास की की है।

पीथमपुर के पास आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर इंदौर से पुणे जा रही बस में आग लग गई। हादसे में बस के ड्राइवर समेत 8 लोग घायल हो गए। घटना किशनगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात सवा 8 बजे टीही गांव के पास की की है।

.

बस यात्रियों के अनुसार, टीही गांव के पास पहुंचते ही बस को जोरदार झटका लगा। इसके बाद बस के केबिन से धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों ने बस से बाहर निकलना शुरू किया। इस दौरान बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया।

बस आगे खड़े कंटेनर से टकराई

कंडक्टर जीतू राठौड़ ने कहा कि बस में 30 सवारी थीं। टीही फाटे थाना किशनगंज के के पास आगे एक कंटेनर में से उठ रहे धूवे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दिया। इससे अचानक ब्रेक लगाने पड़े और बस कंटेनर के पीछे से टकरा गई। जिससे बस में आग लग गई। घायलों में एक महिला और ड्राइवर की हालत गंभीर है।

घटना की तीन तस्वीरें देखिए-

आग लगने से बस लंबी-लंबी धुएं की लपटें उठीं।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

हादसे के बाद भी वाहनों की आवाजाही जारी रही।

हादसे के बाद भी वाहनों की आवाजाही जारी रही।

घटना की सूचना मिलते ही इंदौर और पीथमपुर के दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

यात्री सवार सम्यक ने बताया कि अचानक से झटका लगा और बस की लाइट बंद हो गई। आगे देख तो बस के अंदर धुआं निकल रहा था। सभी यात्री जल्दी से बस से नीचे उतरे तो देखा कि बस आगे से पूरी तरह डैमेज हो चुकी थी। ड्राइवर बस में फंसा हुआ था। था।



Source link