मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में दो परिवारों की बीच कहासुनी ने हिंसक विवाद का रूप ले लिया है। चतुर्वेदी और गौतम परिवार के बीच हुई इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल 8 लोग घायल हो गए। घायलों में बुजुर्ग, महिला और युवा शामिल हैं। घटना
.
लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर किया हमला
घटना रात करीब 10 बजे की है। मामूली कहासुनी के बाद मामला बढ़ा और दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। चतुर्वेदी परिवार से वीरेंद्र (38), राजधर (45), लोकनाथ (58) और सिद्धार्थ (26) घायल हुए। उनका कहना है कि वे दुकान के पास बैठे थे, तभी उन पर अचानक हमला हुआ।
इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती
गौतम परिवार से राज नारायण शर्मा (70), आशा शर्मा (65), ओंकार गौतम (39) और ओमप्रकाश गौतम (22) को चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गौतम परिवार ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच एक साल पुराना विवाद चल रहा है। इसकी शिकायत पहले भी थाने में की गई थी।, समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन मना करने पर माहौल तनावपूर्ण होता गया और मारपीट की घटनाएं होेने लगीं।
नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।