Last Updated:
Tips and Tricks. इन दोनों बरसात का मौसम चल रहा है. ऐसे में फर्श में बरसाती कीड़े, कॉकरोच आते रहते हैं. अगर आप इनसे बचना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. पोंछा के पानी में कुछ चीजें मिलाना है. इससे सफाई ज्यादा अच्छे तरीके से होती है.
बारिश के मौसम में वातावरण में नमी के साथ ही हर जगह सीलन की समस्या भी होने लगती है, जिससे कीट-पतंगे भी काफी बढ़ जाती हैं. नमी की जगह पर बरसाती कीड़ों और कॉकरोच की समस्या भी होने लगती है. ऐसे में घर के फर्श के कोनों में इन कीड़ों का डर बना रहता है.

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर में रखी कुछ चीजों को पानी में मिलाकर पोंछा लगाया जा सकता है. इससे सफाई भी बेहतर तरीके से होती है. इसके साथ ही कीड़े, कॉकरोच और चींटे-चींटियों के आने की संभावना भी कम हो जाती है.

बरसाती कीड़े, चीटियां और कॉकरोच जैसे बारिश के मौसम में आफत बन जाती हैं. इसके लिए अच्छी तरह से साफ-सफाई करने के अलावा घर के कोनों में भारी सामान नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं घर में रखी कौन सी चीजों को पानी में मिलाकर पोछा लगाने से आप कीड़े मकोड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.

एक कप में सिरका भरें और इसमें दो-तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक घोल बनाएं. आप इस घोल को पोंछा वाले पानी में मिला लें. आप जैसे ही इस पानी से सफाई करेंगे, कीड़े मकोड़े के साथ-साथ कॉकरोच और छिपकली से भी छुटकारा मिल जाएगा.

जब भी आप घर में पोछा लगाने के लिए पानी लें उसमें याद से 1 नींबू का रस और 2 चम्मच नमक को पानी में मिला दें. इसके बाद पोंछे वाले पानी से पूरे घर में पोंछा लगाना है. आप देखेंगे कि पोंछा लगाने के कुछ ही समय बाद आपके घर में लगने वाली चीटियां कम हो जाएंगी. इसके साथ ही कॉकरोच का आना भी कम हो जाएगा.

बरसाती कीड़ों के साथ ही फर्श पर न दिखने वाले कई हानिकारक बैक्टीरिया भी होते हैं. इनको साफ करने के लिए पानी में फिटकरी का पाउडर डालकर पोंछा लगाएं. फिटकरी से बाथरूम को भी साफ किया जा सकता है. इसके लिए पानी में फिटकरी पाउडर डालकर गर्म करें और इस गर्म पानी से वॉश बेसिन, फ्लश, सिंक जैसी जगहों को साफ़ कर सकते हैं.

एक कप पानी में 5 से 6 कपूर को बारीक पाउडर बनाकर मिलाएं. इसमें लोंग का तेल मिला दें. अब इस घोल को आप पानी में मिलाएं और इससे पोंछा लगाएं. इसके स्ट्रॉन्ग स्मेल से कॉकरोच, कीड़े और छिपकली भी दूर रहेंगे.

अगर आप भी बरसात के मौसम में कॉकरोच और बरसाती कीड़ों से परेशान हैं, तो ऊपर बताए गए इन उपायों को आजमा कर आप बरसात के इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं.