बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट… आकाशदीप होंगे बाहर, टीम इंडिया को लेकर आई ये चौंकाने वाली रिपोर्ट

बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट… आकाशदीप होंगे बाहर, टीम इंडिया को लेकर आई ये चौंकाने वाली रिपोर्ट


इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के खेमे से कई बड़ी-बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. तेज गेंदबाज आकाशदीप इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आकाशदीप पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को चौथा टेस्ट मैच हर हाल में खेलना होगा. मोहम्मद सिराज के वर्कलोड को लेकर चिंताएं हैं. अर्शदीप सिंह चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में हरियाणा के 24 साल के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की Playing XI में शामिल किया जा सकता है और उसे टेस्ट डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है.

टीम इंडिया को लेकर आई ये चौंकाने वाली रिपोर्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आकाशदीप पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं, जो फिर से उभर आई है. लॉर्ड्स में दूसरी पारी के दौरान उन्हें अपने स्पैल पूरे करने में दिक्कत हुई और बुधवार को होने वाले चौथे टेस्ट में उनका खेलना संदिग्ध है. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.

प्लेइंग इलेवन में एक साथ नहीं खेलेंगे बुमराह-आकाशदीप

टीम मैनेजमेंट ने पहले ही हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को चोटिल अर्शदीप सिंह और आकाशदीप के कवर के तौर पर बुला लिया है. यह भी पता चला है कि सीरीज के मद्देनजर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर में खेलेंगे. एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में एक साथ नहीं खेलेंगे. दौरे से पहले ही तय हो गया था कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. हालांकि अब आकाशदीप की पीठ की तकलीफ फिर से उभरने के कारण, हम दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नहीं देख सकते.’

आकाश दीप बेचैनी महसूस करने लगे

सूत्र ने कहा, ‘अगर बुमराह मैनचेस्टर में खेलते हैं, तो आकाश बाहर बैठेंगे. आकाश ओवल में बुमराह की जगह लेंगे.’ लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर के दौरान आकाश दीप बेचैनी महसूस करने के बाद मैदान से बाहर चले गए. टीम के फिजियो के साथ, यह तेज गेंदबाज दर्द से कराहता हुआ दिखाई दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़े हुए था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कमेंट्री में कहा था, ‘वह बहुत धीरे-धीरे चल रहे हैं. भारत के लिए यह अच्छा संकेत नहीं है.’



Source link