बैतूल में 300 कांवड़ियों की ताप्ती जल यात्रा शुरू: 38 किमी की पदयात्रा कर छोटा महादेव भोपाली पहुंचेंगे शिवभक्त; जगह-जगह हुआ स्वागत – Betul News

बैतूल में 300 कांवड़ियों की ताप्ती जल यात्रा शुरू:  38 किमी की पदयात्रा कर छोटा महादेव भोपाली पहुंचेंगे शिवभक्त; जगह-जगह हुआ स्वागत – Betul News



बैतूल की श्री चमत्कारी बालाजी हनुमान मंदिर समिति, खंजनपुर द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा में 300 से अधिक शिवभक्त ताप्ती नदी से जल लेकर 38 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले। रविवार को शुरू हुई यह यात्रा सोमवार सुबह छोटा महादेव भोपाली पहुंचेगी।

.

कमानी गेट पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पावर, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बरसाकर और नवीन तातेड़ विशेष रूप से उपस्थित थे। शर्मा फ्यूल प्वाइंट पर भाजपा नेता सुनील शर्मा और राकेश शर्मा ‘रक्कू’ ने कांवड़ियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की।

165 किलोमीटर लंबी पदयात्रा जारी

इसी क्रम में श्री तप श्री समिति द्वारा 165 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा का आयोजन किया गया है, जो गुरुवार को घोघरा घाट से प्रारंभ हुई। श्री तपश्री क्लब चिचोली पिछले 21 वर्षों से भीमपुर के घोघरा घाट से मां ताप्ती का जल लेकर यह यात्रा आयोजित करता आ रहा है।

श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि श्री राधा कृष्ण धर्मशाला में कांवड़ियों का स्वागत किया गया। जैन दादावाड़ी में डागा परिवार द्वारा भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। समिति के साधकों ने कांवड़ियों की चिकित्सा, मरहम-पट्टी और चरण-चंपी कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां और सत्साहित्य भेंट किया।

पांच वर्षों से हो रहाु आयाेजन

मंदिर समिति पिछले पांच वर्षों से नियमित रूप से यह धार्मिक आयोजन कर रही है, जो क्षेत्र के शिवभक्तों में आस्था और उत्साह का केंद्र बन चुका है। तपश्री क्लब चिचोली के अध्यक्ष विजय राठौर और पप्पू राठौर ने समिति की सेवाओं की सराहना की।



Source link