बैलगाड़ी दौड़ में 4 जोड़ियां विजेता: भोनखेड़ी की जोड़ी को मिला 11 हजार का पुरस्कार, खिरकिया में 46 जोड़ियों ने लिया हिस्सा – khirkiya (Harda) News

बैलगाड़ी दौड़ में 4 जोड़ियां विजेता:  भोनखेड़ी की जोड़ी को मिला 11 हजार का पुरस्कार, खिरकिया में 46 जोड़ियों ने लिया हिस्सा – khirkiya (Harda) News


खिरकिया के चौकड़ी गांव में रविवार को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें 46 बैल जोड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। चार जोड़ियों को विजेता घोषित किया गया।

.

भोनखेड़ी की बैल जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 11 हजार रुपए का पुरस्कार जीता। भोनखेड़ी की ही दूसरी जोड़ी ने 7 हजार रुपए का दूसरा पुरस्कार अपने नाम किया।

जामली की जोड़ी को तीसरे स्थान पर 5 हजार रुपए मिले। बजवाड़ा की बैल जोड़ी चौथे स्थान पर रही और उन्हें 3 हजार रुपए दिए गए। सभी विजेताओं को शील्ड भी प्रदान की गई।

इस परंपरागत प्रतियोगिता को देखने लगभग 10 हजार लोग पहुंचे। हरदा, खंडवा, देवास और नर्मदापुरम जिले से भी दर्शकों की अच्छी संख्या रही। यह प्रतियोगिता वर्षों से आयोजित की जा रही है। यह ग्रामीण खेल संस्कृति को जीवंत रखने में योगदान दे रही है।



Source link