बॉलीवुड एक्टर निकला मास्टर माइंड, भारत-पाकिस्तान का करवाना चाहता था मैच

बॉलीवुड एक्टर निकला मास्टर माइंड, भारत-पाकिस्तान का करवाना चाहता था मैच


Last Updated:

World Legends Championship: भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय खेल संबंध बंद है लेकिन ओलंपिक खेलों और क्रिकेट विश्व कप में उनका सामना होता है. भारत सरकार ने इस साल भारत में होने वाले हॉकी एशिया कप (अगस्त), जून…और पढ़ें

वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप भारत vs पाकिस्तान

हाइलाइट्स

  • मैच से इनकार… देश की जय-जयकार
  • पाकिस्तान के साथ खेलने से किया मना
  • अजय देवगन है विश्व लीजैंड्स चैंपियनशिप के सह मालिक
बर्मिंघम: पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले का हवाला देकर शिखर धवन समेत कई भारतीय सितारों के खेलने से इनकार के बाद विश्व लीजैंड्स चैंपियनशिप (डब्ल्यूसीएल) में भारत और पाकिस्तान के ‘वेटरन’ खिलाड़ियों के बीच रविवार को यहां होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है.

अजय देवगन लीग के सहमालिक
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इस चैंपियनशिप के सह मालिक है और इसका दूसरा सत्र 18 जून को एजबेस्टन में शुरू हुआ था. इसका फाइनल मुकाबला दो अगस्त को खेला जाएगा. डब्ल्यूसीएल के आयोजकों ने ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच रद्द करने के फैसले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि इस मुकाबले का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से कुछ ‘सुखद यादें’ बनाना था.

विश्व लीजैंड्स चैंपियनशिप ने बयान में माफी मांगी है:

जब हमें पता चला कि इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है और हाल ही में दोनों देशों के बीच वॉलीबॉल जैसे अन्य खेलों में मुकाबले हो रहे हैं तो हमने भी सोचा कि डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान मैच कराया जाए, जिससे दुनियाभर के प्रशंसकों को कुछ आनंददायक पल मिल सकें, लेकिन लगता है कि इस निर्णय से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए हमने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है. हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं इस फैसले से आहत हुई हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग यह समझेंगे कि हम बस प्रशंसकों के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे.

पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने को राजी होने पर खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही थी.

बड़े-बड़े धुरंधरों से सजी दोनों टीम
विश्व कप विजेता युवराज सिंह इंडिया चैम्पियंस टीम के कप्तान है जिसमें हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण आरोन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. पाकिस्तानी टीम में शाहिद अफरीदी कप्तान हैं जबकि यूनिस खान, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, कामरान अकमल भी टीम का हिस्सा हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

बॉलीवुड एक्टर निकला मास्टर माइंड, भारत-पाकिस्तान का करवाना चाहता था मैच



Source link