भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ट्रॉफी का नाम बदले जाने पर एंडरसन ने फिर दिया बयान

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ट्रॉफी का नाम बदले जाने पर एंडरसन ने फिर दिया बयान


Last Updated:

एंडरसन ने कहा ,‘‘ यह जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना कितना बड़ा है, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके नाम के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है, जो मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं.’’

भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम बदल कर किया गया एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी

लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी से बदलकर इसे एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया है. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहले जो पटौदी ट्रॉफी खेलने आती थी जिसे इस बार बदल दिया गया है. इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने माना कि सचिन तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी पर अपना नाम देखकर वह अजीब महसूस करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक के साथ अपना नाम होना बहुत बड़ा सम्मान है.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी रखा है. पहले इसका नाम पटौदी ट्रॉफी था जो भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर था. एंडरसन ने स्काई स्पोटर्स से कहा ,‘‘ यह जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना कितना बड़ा है, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके नाम के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है, जो मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ट्रॉफी पर अपने साथ उनका नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है. मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. मैने बचपन से उन्हें देखा है और उनके खिलाफ खेला है. वह इतने महान क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने पूरे देश की उम्मीदों का बोझ अपने पूरे करियर में उठाया है. उनके साथ इस तरह का कुछ साझा करना बहुत बड़ा सम्मान है.’’

तेंदुलकर ने 200 और एंडरसन ने 188 टेस्ट खेले हैं. पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एंडरसन ने 704 विकेट लिये हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ट्रॉफी का नाम बदले जाने पर एंडरसन ने फिर दिया बयान



Source link