भारत-पाक लीजेंड्स मैच रद्द: धवन-रैना समेत भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार किया था; बर्मिंघम में आज था मैच

भारत-पाक लीजेंड्स मैच रद्द:  धवन-रैना समेत भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार किया था; बर्मिंघम में आज था मैच


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2024 में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारतीय लीजेंड्स टीम विजेता थी।

भारतीय क्रिकेटरों के पाकिस्तान के साथ खेलने पर मना करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के आयोजकों ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। आयोजकों ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के लिए माफी मांगी है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था।

भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था।

WCL ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वॉलीबॉल मैच के बाद इस मुकाबले की घोषणा की थी, ताकि प्रशंसकों के लिए खुशी के पल बनाए जा सकें। लेकिन इससे कई लोगों की भावनाएं आहत हुईं और भारतीय लीजेंड्स को असहजता हुई। इस वजह से मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है। इसका असर दोनों देशों के खेलों पर भी पड़ा है।

शिखर धवन ने कहा कि देश सर्वोपरी इससे पहले, भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना और शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान ने इस मैच में खेलने से मना कर दिया था। शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने 11 मई को ही आयोजकों को सूचित कर दिया था कि वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उन्होंने लिखा, “11 मई को लिया गया फैसला आज भी कायम है। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बड़ा कुछ नहीं।’

WCL के स्पॉन्सर कंपनी ने भी इस मैच से हटने की बात कही थी वहीं WCL को स्पॉन्सर करने वाली ट्रैवल-टेक कंपनी ईजमायट्रिप ने भी इस मैच से हटने की बात कही थी। कंपनी ने कहा कि दो साल पहले WCL के साथ पांच साल के प्रायोजन करार के बावजूद, वे पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच से नहीं जुड़ेंगे। ईजमायट्रिप ने कहा कि वे भारतीय चैंपियंस का समर्थन करते हैं, लेकिन पाकिस्तान वाले किसी भी मैच का समर्थन या प्रचार नहीं करेंगे। कंपनी ने X पर लिखा,’हमारी स्थिति हमेशा स्पष्ट रही है। हम भारतीय चैंपियंस के साथ हैं, लेकिन पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। भारत पहले, हमेशा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025, 18 जुलाई से 2 अगस्त तक बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में होगी। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मंजूरी से आयोजित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link