भिंड में कार सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी: पेट में लगी, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया; अमायन रोड की घटना – Bhind News

भिंड में कार सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी:  पेट में लगी, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया; अमायन रोड की घटना – Bhind News



भिंड जिले के अमायन रोड पर शनिवार रात करीब 12 बजे बाइक से जा रहे युवक पर अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली चला दी। युवक जसवंत कुशवाहा (33), निवासी रोहिरा गांव, जिला दतिया, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने खुद मोबाइल से पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस

.

घटना के वक्त जसवंत अपनी बाइक से रोहिरा गांव लौट रहा था। इसी दौरान अमायन रोड पर पीछे से आई एक अज्ञात कार ने उसे ओवरटेक किया। कार में सवार बदमाशों ने बाइक के पास आकर उस पर गोली चला दी। गोली युवक के पेट में लगी, जिससे वह बाइक से गिर गया। घायल अवस्था में उसने साहस दिखाते हुए खुद ही मोबाइल से परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल जसवंत को पहले लहार सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

हमलावर फरार, इलाके में दहशत रात में हुई इस फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

पुलिस तलाश में जुटी लहार पुलिस के अनुसार, आरोपी कौन थे और गोली चलाने का कारण क्या था, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।



Source link