भोपाल के सरस्वती नगर री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर कैंप: हाउसिंग बोर्ड ने 5 दिन लोगों के सवालों के जवाब दिए; 800 करोड़ का है प्रोजेक्ट – Bhopal News

भोपाल के सरस्वती नगर री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर कैंप:  हाउसिंग बोर्ड ने 5 दिन लोगों के सवालों के जवाब दिए; 800 करोड़ का है प्रोजेक्ट – Bhopal News


हाउसिंग बोर्ड ने 5 दिन तक सरस्वती नगर में शिविर लगाकर लोगों से चर्चा की।

भोपाल के जवाहर चौक स्थित हाउसिंग बोर्ड की 50 साल पुरानी कॉलोनी सरस्वती नगर का री-डेवलपमेंट प्रस्तावित है। बोर्ड ने कॉलोनी में 5 दिन का कैंप लगाकर रहवासियों की शंका का समाधान किया और उनके सवालों का जवाब दिया। साथ ही कॉलोनी के लोगों के सुझाव को मंडल के

.

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने हाउसिंग बोर्ड को निर्देश दिए थे कि कैंप लगाकर रहवासियों की समस्या का समाधान किया जाए। कैंप में रहवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बता दें कि सरस्वती नगर का लगभग 800 करोड़ रुपए की लागत से हाउसिंग बोर्ड री-डेवलप कर रहा है। नए प्रोजेक्ट में रहवासियों को वर्तमान घर से 20 फीसदी बढ़ा घर फ्री में मिलेगा। साथ ही जब तक प्रोजेक्ट का काम चलेगा, तब तक बोर्ड कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार किराया भी देगा।

कैम्प के दौरान चर्चा करते लोग और अधिकारी।

52% लोगों की पहली सहमति मिली इस प्रोजेक्ट में पहले ही 52 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपनी सहमति दे रखी है। इस प्रोजेक्ट को 23 अप्रैल-25 को साधिकार समिति से भी सहमति मिल चुकी है। प्रोजेक्ट के लिए आर्किटेक्ट और कंसलटेंट की नियुक्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि प्रोजेक्ट के डीपीआर और प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया गया है।



Source link