साधारण सभा में मौजूद अतिथि एवं समिति के पदाधिकारी।
भारतीय स्टेट बैंक भोपाल सर्किल के कर्मचारियों की मल्टी-स्टेट सहकारी संस्था एसबीआई कर्मचारी सहकारी साख समिति मर्यादित की रविवार को 49वीं वार्षिक साधारण सभा हुई। इसमें कर्मचारियों से जुड़े कई निर्णय लिए गए। सभा का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप प्रबंध निदेशक एस
.
मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा सदस्यों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है, जो सराहनीय है।
समारोह में कर्मचारी सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय बक्षी ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 31 मार्च-25 तक संस्था के 7541 सदस्य हैं। संस्था द्वारा किसी सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर ऋण माफी की व्यवस्था है। वहीं, मेधावी छात्र/छात्राओं को मानदेय राशि का भुगतान किया जाता है।
संस्था सचिव प्रवीण मेंघानी ने कहा, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मान राशि की भेंट करने और प्राकृतिक आपदाओं आदि स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान करने जैसी सहायता संस्था सदस्यों को दी जाती हैं। वार्षिक साधारण सभा में समिति के पंकज ठाकुर ने आभार माना।
साधारण सभा में मौजूद अधिकारी-कर्मचारी।
महासभा में दिखी ट्रेड यूनियन की एकजुटता वार्षिक साधारण में एसबीआई की विभिन्न यूनियनों और सहकारी संगठनों से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ के महासचिव संजीव मिश्रा, एसबीआई अधिकारी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसबीआई अधिकारी सहकारी साख समिति के अध्यक्ष सुरेश बाबू मीणा, महासचिव मेघानी समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी पंकज ठाकुर, शोभित कुमार वाडेल आदि भी मौजूद थे।