भोपाल में सड़कें बनीं तालाब, जनता बोली- अब लग रहा ‘तालाबों का शहर’

भोपाल में सड़कें बनीं तालाब, जनता बोली- अब लग रहा ‘तालाबों का शहर’


Last Updated:

Ground Report: राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों में मेट्रो परियोजना और अन्य निर्माण कार्यों के चलते सड़कें खुदी पड़ी हैं. शहर में जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी हुई सड़कें और आधे-अधूरे विकास कार्य अब बरसात के चलते खतरनाक …और पढ़ें

भोपाल. बरसात का मौसम बदस्तूर जारी है. बारिश ने मौसम तो सुहाना बना दिया है लेकिन इसके साथ ही सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त और जनता त्रस्त हो चुकी है. इस बीच झीलों का शहर कहा जाने वाला भोपाल भी झमाझम बारिश से परेशान हो उठा है. भोपाल में बारिश लोगों के लिए राहत से ज्यादा आफत बन गई है. जहां इलाके तालाब का रूप ले चुके हैं और नगर निगम से लेकर सरकार के सारे दावे फेल हो गए हैं.

पहले से ही बेहाल राजधानी भोपाल के अलग-अलग हिस्सों में मेट्रो परियोजना और अन्य निर्माण कार्यों की वजह से सड़कें खुदी पड़ी हैं. शहर में जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी हुई सड़कें और आधे-अधूरे काम अब बरसात के कारण खतरनाक बन चुके हैं. इसी बीच बारिश के बाद पुराने भोपाल को नए भोपाल से जोड़ने वाली रोड ही तालाब की शक्ल ले चुकी है. जहां भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ का मंजर देख आपको ऐसा लगेगा कि बड़ा तालाब आपके पास आ गया है.

बंगाल की खाड़ी में हलचल, बिहार में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, दिल्ली-NCR में उमस से मिलेगी राहत?

सबसे बिजी रोड पर घुटनों तक पानी
दरअसल भोपाल के सबसे बिजी पुराने भोपाल को नए भोपाल से जोड़ने वाला भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ की रोड पूरी तरह से बारिश के बाद जलमग्न हो गई. जिसके बाद मंजर ऐसा दिखा जैसे पूरा भोपाल ही एक बड़ा तालाब बन गया है. इतना ही नहीं, भोपाल रेलवे स्टेशन के आसपास के कई घरों और दुकानों में भी बारिश के पानी ने जगह बना ली. घुटनों तक पानी भर गया है. अब पानी से फजीहत करवाने के बाद भोपाल नगर निगम ने बड़ी मोटर लगाकर पानी निकालने का काम शुरू किया, पर पोल तो खुल ही गई.

जनता बोली- अब लग रहा भोपाल तालाबों का शहर
बारिश के बाद भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ सबसे प्रमुख रोड पर तालाब जैसे मंजर को लेकर लोकल 18 से बात करते हुए लोगों ने कहा कि हां अब सच में लग रहा है कि भोपाल तालाबों का शहर है. अगर आप बड़े तालाब के पास न जा पाओ, तो अब सरकार और नगर निगम के प्रयासों से तालाब आपके पास आ जाएगा.

homemadhya-pradesh

भोपाल में सड़कें बनीं तालाब, जनता बोली- अब लग रहा ‘तालाबों का शहर’



Source link