महिला बोली- नशीली दवा पिलाकर मेरे साथ रेप हुआ: अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया; आरोप- शाहगढ़ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई – Sagar News

महिला बोली- नशीली दवा पिलाकर मेरे साथ रेप हुआ:  अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया; आरोप- शाहगढ़ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई – Sagar News



महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।

सागर जिले की एक 28 वर्षीय महिला ने युवक पर नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब शाहगढ़ थाने में शिकायत की, तो सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसपी कार्यालय और महिला थाने म

.

पीड़िता ने बताया कि मीना नाम की महिला उसकी सहेली है। वह उसे अपनी बहन के बेटे के जन्मदिन समारोह में बीला ले गई थी। वहां फैजल खान नाम का युवक भी आया था। लौटते समय उसने कार से मीना और उसे घर छोड़ने की बात कही। रास्ते में फैजल ने पीने के लिए पानी दिया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई।

महिला का आरोप है कि फैजल उसे मीना के घर छोड़कर चला गया। होश आने पर उसे लगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। अगले दिन फैजल ने फोन कर शाहगढ़ बुलाया और वहां उसका अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया।

फिर शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया महिला के मुताबिक, जब उसने विरोध किया तो युवक ने मारपीट की और उस पर शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया। महिला का कहना है कि वह शाहगढ़ थाने शिकायत लेकर गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसपी कार्यालय और महिला थाने में फैजल खान, मीना समेत अन्य के खिलाफ आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी बोले- आरोप निराधार शाहगढ़ थाना प्रभारी संदीप खरे ने बताया कि करीब एक महीने पहले महिला थाने आई थी। पूछने पर उसने कोई स्पष्ट शिकायत नहीं बताई। महिला आरक्षक को भेजकर भी जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन वह बिना कुछ बताए लौट गईं। कार्रवाई नहीं करने के आरोप निराधार हैं।



Source link