Last Updated:
मध्यप्रदेश कांग्रेस पहली बार अपने विधायकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण देने जा रही है. धार जिले के मांडू में 21-22 जुलाई को आयोजित इस शिविर में नेतृत्व, रणनीति, मीडिया कौशल, विरोध प्रदर्शन की प्रभावशीलता और संविधान …और पढ़ें
एमपी कांग्रेस मांडू में दो दिनों का प्रशिक्षण शिविर कर रही है.
हाइलाइट्स
- मांडू में 21-22 जुलाई को कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर.
- कांग्रेस विधायकों में कई बातों पर मिलेगी ट्रेनिंग.
- राहुल गांधी भी वर्चुअली जुड़कर दे सकते हैं टिप्स.
शिविर के अंतिम दिन डिजिटल इमेज बिल्डिंग, सोशल मीडिया ट्रेनिंग और ओपन सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए निष्कर्ष साझा किए जाएंगे. शिविर का उद्देश्य 2028 विधानसभा चुनावों की रणनीति को धार देना है. शिविर की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण से होगी. इसके बाद प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रशिक्षण सत्रों का परिचय देंगे. पहले दिन जनप्रतिनिधियों की भूमिका, संगठनात्मक अनुशासन, विपक्ष की रणनीति, मीडिया हैंडलिंग और नैरेटिव बिल्डिंग जैसे विषयों पर चर्चा होगी. विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव इसराणी विपक्ष की संसदीय रणनीति पर सत्र लेंगे. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा मीडिया और नैरेटिव कंट्रोल पर टिप्स देंगे.
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा विधायकों को कानूनी मामलों और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से बचने की रणनीति सिखाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ‘प्रदेश की आर्थिक नीति’ पर वर्चुअली जुड़ेंगे. पहले दिन के समापन पर 2028 चुनाव रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें राहुल गांधी का वर्चुअल संबोधन संभावित है. दूसरे दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन विचारधारा, संविधान और संगठन पर सत्र लेंगे. इसके बाद कांग्रेस की ऐतिहासिक यात्रा पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया और डिजिटल इमेज बिल्डिंग पर प्रशिक्षण देंगी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशिक्षण के नतीजे मीडिया से साझा करेंगे विधायक
शिविर का समापन ओपन सेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ होगा, जहां विधायक जमीनी अनुभव साझा करेंगे और प्रशिक्षण के नतीजे मीडिया से साझा किए जाएंगे. यह शिविर 2028 विधानसभा चुनाव की तैयारी और कांग्रेस विधायकों के नेतृत्व कौशल को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें