मेजबानों को बाहर कर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाई जगह

मेजबानों को बाहर कर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाई जगह


Last Updated:

South Africa Sail Into Final: साउथ अफ्रीका ने मेजबान जिमबाब्वे को हराकर टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है. जिम्बाब्वे लगातार तीसरी हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गया.

साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाई जगह.

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में 26 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा. जिम्बाब्वे लगातार तीसरी हार के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गई. दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी. ब्रायन बेनेट ने 43 गेंद पर 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली. रेयान बर्ल 31 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका. दक्षिण अफ्रीका के लिए कॉर्बिन बोश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर और नक्बा पीटर को 1-1 विकेट मिला.

कप्तान रासी वान डेर डुसेन की 41 गेंद पर नाबाद 52 और रुबिन हर्मन के 36 गेंद पर 4 छक्के और 3 छक्के की मदद से बनाए गए 63 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 22 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए डुसेन और हर्मन के बीच हुई 106 रन की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत की राह आसान कर दी. डेवाल्ड ब्रेविस 7 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

मेजबानों को बाहर कर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाई जगह



Source link