मंदसौर वन परिक्षेत्र भानपुरा में 20 जुलाई को मॉनिटर लिजार्ड (गोह) के अंगों की तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर संदिग्धों से संपर्क किया। पूर्व नियोजित योजना के तहत वन अमले ने दो संदिग्धों को मौके पर पकड़ लिया। आरोपियों से 42 हत्था जोड़ी, एक चाकू और नकदी बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपियों में विजय और समरथनाथ शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ के बाद तीसरे आरोपी करण उर्फ धर्मा हरिजन को भी हिरासत में लिया गया।
मॉनिटर लिजार्ड भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 1 के तहत संरक्षित है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।