दतिया में एक महिला ने युवक को पीटा। इसका वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क पर लेटा है और महिला लगातार उसे चप्पल मारती जा रही है। युवक लडखडाता हुआ देखा जा सकता है। लोगों ने बताया युवक शराब के नशे में था। हरकत की तो इसके विरोध
.
मामला रविवार दोपहर का है। बस स्टैंड के पास एक युवक ने शराब के नशे में महिला पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जवाब में महिला ने सरेराह युवक की जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका 17 सेकेंड का वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
युवक के आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पीटा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला बमबम महादेव चौराहे की ओर जा रही थी, तभी बस स्टैंड के पास युवक ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस पर महिला ने झल्लाते हुए युवक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास खड़े कुछ लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।
पिटाई के बाद महिला मौके से चली गई, जबकि युवक कुछ देर तक सड़क किनारे बैठा रहा। इस घटना को लेकर अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। थाना प्रभारी सुनील बानोलिया ने बताया कि
फिलहाल इस मामले में कोई भी व्यक्ति शिकायत लेकर नहीं आया।शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।