यूपी के अर्बन सेक्रेटरी ने देखा इंदौर का स्वच्छता मॉडल: डोर टू डोर संग्रहण, ट्रेचिंग ग्राउंड, कमांड सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जाना – Indore News

यूपी के अर्बन सेक्रेटरी ने देखा इंदौर का स्वच्छता मॉडल:  डोर टू डोर संग्रहण, ट्रेचिंग ग्राउंड, कमांड सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में जाना – Indore News


रविवार को यूपी के अर्बन सेक्रेटरी अनुज कुमार झा इंदौर आए। यहां उन्होंने इंदौर के स्वच्छता मॉडल को देखा। अलग-अलग जगह का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं काो समझा। साथ ही कॉलोनी के रहवासियों से बातचीत भी की।

.

जाना डोर टू डोर कचरा संग्रहण

निगमायुक्त शिवम वर्मा ने अर्बन सेक्रेटरी झा को सबसे पहले वार्ड क्रमांक 48 में मिश्र नगर डोर टू डोर कचरा संग्रहण काम का अवलोकन कराया। यहां उन्होंने जाना कि किस प्रकार निगम के डोर टू डोर वाहन जब कॉलोनी में आते हैं तो कॉलोनी के रहवासी अपने घरों से निकले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में सेग्रीगेट रखे हुए कचरे को कचरा संग्रहण वाहन के अलग-अलग भाग में डालते हैं। इस दौरान झा ने रहवासियों से इंदौर के स्वच्छता मॉडल के संबंध में और कचरा सेग्रीगेशन के विषय में बात भी की। इसके बाद वे राजशाही के पास स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे। यहां भी उन्होंने स्टेशन का अवलोकन किया।

कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा संग्रहण काम का अवलोकन करते हुए।

अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने उन्हें बताया कि इंदौर में इस प्रकार से अलग-अलग क्षेत्र में जीटीएस बनाया गया है और राजशाही जीटीएस इंदौर के मध्यक्षेत्र में और कॉलोनी के पास स्थित है। बावजूद इसके यहां किसी भी प्रकार की रहवासियों को समस्या नहीं है। यहां पर कचरा संग्रहण गाड़ियों के माध्यम से जमा किए गए कचरे को लाया जाता है और यहां से गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित प्लांट पर प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाता है। झा ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल और कचरा प्रोसेसिंग काम के संबंध में जीटीएस प्रभारी से भी बात की।

अवलोकन के दौरान अनुज कुमार झा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा व निगम के अन्य अधिकारी।

अवलोकन के दौरान अनुज कुमार झा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा व निगम के अन्य अधिकारी।

गाड़ियों के मॉनिटरिंग सिस्टम को भी जाना

इसके बाद वे सिटी बस ऑफिस स्थित आईसीसीसी कमांड सेंटर पहुंचे। इस सेंटर का भी उन्होंने अवलोकन किया और किस प्रकार से इंदौर में कचरा संग्रहण वाहन और अन्य गाड़ियों की जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाती है इस व्यवस्था को भी जाना। इसके वे देवगुराडिया स्थिति ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचे और यहां प्रोसेसिंग प्लांट और अन्य प्लांट की व्यवस्थाओं को देखा।

आईसीसीसी कमांड सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते अनुज कुमार झा।

आईसीसीसी कमांड सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा लेते अनुज कुमार झा।

झा ने इंदौर के सफाई मॉडल को देखा, समझा और इंदौर की सफाई से प्रभावित भी हुए। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अखिलेश उपाध्याय और अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।



Source link