अशोकनगर में रविवार को शहर के पछाड़ी खेड़ा स्थित लव कुश मंदिर से भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा का आयोजन बालिका समिति द्वारा किया गया, जिसमें महिलाओं और बच्चियों ने कावड़ लेकर भाग लिया। यात्रा में आगे-आगे ड्रेस कोर्ट में शामिल महिलाएं भगवा
.
सुबह सुमन नदी से जल भरकर लव कुश मंदिर पहुंचे कावड़िये, जहां सभी लोग एकत्रित हुए और इसके बाद एक भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।
यह यात्रा चार खेड़ा रोड, फुट ओवर ब्रिज, गांधी पार्क, तुलसी पार्क और बिलाल मिल रोड होते हुए पुनः गांधी पार्क वापस पहुंची। यहाँ से यात्रा ने कार्यपाली बालाजी मंदिर का रुख किया, जहां श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ सहित अन्य देवताओं को जल अर्पित कर यात्रा का समापन किया।
यात्रा में भगवा झंडा लेकर महिलाएं शामिल हुईं।
नशे से दूरी बनाने की अपील यात्रा के दौरान कावड़ियों ने नशे से दूरी है जरूरी का संदेश देते हुए हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए थे। उन्होंने पूरे मार्ग में नशे से बचने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान कावड़ यात्रा के रास्ते में लोग भोलेनाथ के भजनों पर झूमते हुए आगे बढ़े।
इस कावड़ यात्रा में कोतवाली थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान, देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा सहित अन्य पुलिस जवान भी मौजूद थे। खास बात यह रही कि यह कावड़ यात्रा इस साल तीसरी बार आयोजित की गई है और हर बार इसमें महिलाओं और बच्चियों की भागीदारी बढ़ती जा रही है। यात्रा के रास्ते में कुछ स्थानों पर संगठनों द्वारा पुष्पवृष्टि की गई और श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।
कावड़ यात्रा के इस आयोजन से न केवल धार्मिक आस्था का उत्सव मनाया गया, बल्कि समाज में नशा मुक्ति का भी प्रभावी संदेश दिया गया।

सभी ने नशे से दूरी बनाने के लिए शपथ ली।