विद्यार्थियों को तैयारी के लिए मिला एक हफ्ते का समय – Barwani News

विद्यार्थियों को तैयारी के लिए मिला एक हफ्ते का समय – Barwani News



.

शहर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एसबीएन शासकीय पीजी कॉलेज में फर्स्ट इयर के विद्यार्थियों की परीक्षा पूर्व तैयारी चल रही है। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कॅरियर मार्गदर्शक डॉ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। कॉलेज की परीक्षा का पैटर्न और विषयवस्तु स्कूल से अलग होती है। पूरे वर्ष की पढ़ाई, कक्षाओं में उपस्थिति और नोट्स से विद्यार्थियों की मजबूत नींव बन चुकी है। अब फिनिशिंग टच देने का समय है।

डॉ. चौबे ने कहा कि संभावित प्रश्नों के उत्तर स्वयं लिखें। कॅरियर सेल उनका मूल्यांकन करेगा। कमियों को दूर करने के सुझाव भी देगा। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और अच्छे अंक मिलेंगे। कॅरियर सेल प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा है। कार्यकर्ता दिव्या जमरे और कन्हैया फूलमाली ने बताया कि कॅरियर सेल से जैविक खेती, व्यक्तित्व विकास, योग और ध्यान, पर्यावरण अध्ययन, इतिहास जैसे विषयों की परीक्षा पूर्व तैयारी करवाई जा रही है। ऑफलाइन सत्रों के साथ गूगल मीट के माध्यम से रात्रिकालीन कक्षाएं भी ली जा रही हैं।

डॉ. चौबे ने बताया कि परीक्षा से जुड़ी किसी भी जिज्ञासा के समाधान के लिए विद्यार्थी कॅरियर सेल से संपर्क कर सकते हैं। क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन से स्नातक फर्स्ट इयर की परीक्षाएं पहले 22 जुलाई से शुरू होनी थी। अब टाइम टेबल में बदलाव हुआ है। परीक्षाएं 30 जुलाई से शुरू होंगी। विद्यार्थियों को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय मिल गया है। इस समय का उपयोग कर परीक्षा पूर्व तैयारी सत्रों का अधिक लाभ लें। पहली बार कॉलेज के विद्यार्थी नए विश्वविद्यालय से आयोजित परीक्षा देंगे। इसको लेकर सभी को जिज्ञासा है। इसको लेकर प्राध्यापक विद्यार्थियों से तैयारी करा रहे हैं।



Source link