श्योपुर के सहरिया बाहुल्य क्षेत्रों में विकास की नई पहल: 42 नई सड़कों से जुड़ेंगे दूरदराज के गांव, 49 करोड़ का प्रस्ताव भेजा – Sheopur News

श्योपुर के सहरिया बाहुल्य क्षेत्रों में विकास की नई पहल:  42 नई सड़कों से जुड़ेंगे दूरदराज के गांव, 49 करोड़ का प्रस्ताव भेजा – Sheopur News



श्योपुर जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सहरिया और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलने वाली है। जिला प्रशासन ने 49 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से 74.38 किलोमीटर लंबी 42 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।

.

कलेक्टर अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में तैयार की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य सहरिया समाज और अन्य आदिवासी समुदायों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना है। जिले में पहले से बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।

पीएमजीएसवाय महाप्रबंधक सतेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार, वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित सभी सड़कें सहरिया बाहुल्य, वनवासी और दुर्गम क्षेत्रों को जोड़ेंगी। इन सड़कों से स्थानीय निवासियों को जिला मुख्यालय से बेहतर संपर्क मिलेगा। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और कृषि उत्पादों के परिवहन में सुविधा होगी।

प्रमुख सड़क परियोजनाओं में सिलपुरी नौनार भील बस्ती से कटरा कुआ रोड 2.4 किलोमीटर, श्योपुर शिवपुरी रोड से रामपुरा रोड 6.2 किलोमीटर और बगरवा आमेठ रोड से भिलाला बस्ती तक 3.6 किलोमीटर की सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा कराहल, बरगवा, मरेठा, गोठरा, नौनार, महुआ सोत, बलियारा, कुराचोर और मोगिया टपरा जैसे क्षेत्रों में भी सड़कें बनेंगी।



Source link