संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के 44 साल पूरे: 1340 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा, अफसर बोले- सोलर परियोजना जल्द शुरू होगी – Umaria News

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के 44 साल पूरे:  1340 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा, अफसर बोले- सोलर परियोजना जल्द शुरू होगी – Umaria News


उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित मंगठार में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र ने 44 साल पूरे कर लिए हैं। 20 जुलाई 1981 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस केंद्र का शिलान्यास किया था।

.

ताप विद्युत केंद्र में जोहिला डैम बनाया गया है। डैम में 6 गेट है। बारिश के मौसम में इन गेटों से पानी छोड़ा जाता है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग ताप विद्युत केंद्र पहुंचते हैं।

मुख्य अभियंता बोले- सोलर परियोजना लगाने प्रयासरत

विद्युत केंद्र में 1992-93 में इकाई नंबर एक और दो की शुरुआत हुई। वर्तमान में पांच इकाइयों से 1340 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। केंद्र के मुख्य अभियंता एच के त्रिपाठी ने बताया कि यहां सोलर परियोजना की स्थापना की योजना है। इसके लिए कंपनियों से बातचीत चल रही है।

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र।

660 मेगावाट की नई इकाई स्थापित करने की घोषणा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 660 मेगावाट की नई इकाई स्थापित करने की घोषणा की है। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। विद्युत केंद्र से निकलने वाली राख का उपयोग स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री में किया जाता है।

नई यूनिट के लिए पत्राचार किया गया

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए नई यूनिट के लिए पत्राचार किया गया है। विद्युत केंद्र की स्थापना से क्षेत्र का विकास हुआ है और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं।

20 जुलाई 1981 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस केंद्र का शिलान्यास किया था।

20 जुलाई 1981 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस केंद्र का शिलान्यास किया था।

केंद्र में अभी 5 इकाई स्थापित हैं

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में पदस्थ मुख्य अभियंता एचके त्रिपाठी ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि इकाई क्रमांक एक की स्थापना 1993, इकाई क्रमांक 2 की स्थापना 1994-95 में, इकाई क्रमांक 3 और 4 की 1999- 2000 में और इकाई क्रमांक 5 की स्थापना 2007 में हुई थी।



Source link