उज्जैन. हिंदू धर्म में सावन का महीना सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. माना जाता है कि यह महीना देवाधिदेव भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. शास्त्रों के मुताबिक, इस महीने में भगवान शिव अपने परिवार के साथ पृथ्वी का विचरण करने के लिए आते हैं. यही वजह है कि इस पूरे महीने भोलेनाथ के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए जप-तप करते हैं. इस पूरे माह शिवभक्त मंदिरों में शिवलिंग पर जल व अन्य चीजें अर्पित कर महादेव को स्मरण करते हैं. 21 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं.
मध्य प्रदेश के उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, इस दिन अगर राशि अनुसार दान किया जाए, तो विशेष फल की प्रप्ति होती है. लोकल 18 से बातचीत में उन्होंने सभी 12 राशियों के लिए उपाय बताए हैं.
मेष- इस राशि के जातकों को सावन के दूसरे सोमवार के दिन शहद का दान करना चाहिए. इसके साथ ही इन्हें मसूर की दाल और लाल रंग के वस्त्र का दान भी करना चाहिए.
वृषभ- इस राशि के जातकों को सावन के दूसरे सोमवार को सफेद कपड़े, घी, तेल और ज्वार का दान करना चाहिए. उन्हें दही, रुई, इत्र के साथ श्रृंगार की वस्तुएं भी दान करनी चाहिए.
मिथुन- सावन के दूसरे सोमवार को मिथुन राशि के जातकों को मौसमी फल दान करने चाहिए. वे गोमाता को हरा चारा भी खिलाएं. ऐसा करना इनके लिए शुभ होगा.
कर्क- इस राशि के जातकों को गरीबों को सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए क्योंकि इस राशि के स्वामी चंद्र हैं. अगर वे चांदी, दूध, मोती, चावल और शक्कर का दान करते हैं, तो इससे उन्हें लाभ होगा.
सिंह- सावन के दूसरे सोमवार को इस राशि के जातकों को विशेष तौर पर गुड़ और शहद का दान करना चाहिए. इसके अलावा वे मसूर की दाल का दान भी कर सकते हैं.
कन्या- इस राशि के जातकों को कांसे के बर्तनों का दान करना चाहिए. इसके साथ ही वे हरे फलों का दान भी कर सकते हैं.
तुला- भगवान शंकर के प्रिय मास में इस राशि के जातकों को बेहद लाभ मिलने वाला है. तुला राशि वाले चावल और दूध का दान करें. वे शक्कर का दान भी कर सकते हैं, फायदा होगा.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों को सावन के दूसरे सोमवार के दिन सोना, तांबा और केसर का दान करना चाहिए. ऐसा करना इनके लिए अति शुभ होगा.
धनु- इस राशि के जातकों को दूसरे सोमवार के दिन चने की दाल के साथ केसर मिले हुए दूध का दान करना चाहिए. यह इनके लिए फायदेमंद होगा.
मकर- इस राशि के जातकों को काले रंग का छाता और काला कंबल दान करना चाहिए. ऐसा करना इनके लिए बहुत लाभकारी होगा.
कुंभ- इस राशि के जातकों को नीले और काले रंग के कपड़ों का दान करना चाहिए. सरसों का दान और जूते-चप्पलों का दान भी शुभ होगा.
मीन- इस राशि के जातकों को सावन के दूसरे सोमवार के दिन बच्चों को पेन, कॉपी, शहद जैसी चीजों का दान करना फायदेमंद साबित होगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.