सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र में स्थित परेवा खोह पर्यटक स्थल पर शनिवार को एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया।
.
लखनादौन निवासी 20 वर्षीय आयुष यादव अपने दो दोस्तों के साथ परेवा खोह घूमने गया था। शेड नदी में गिरी चप्पल निकालने के प्रयास में आयुष तेज बहाव में बह गया। घटना आदेगांव से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित पर्यटन स्थल पर हुई। आयुष के दोस्तों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचित किया। आदेगांव पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से खोजबीन शुरू की है।
SDERF की टीम कर रही तलाश
थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया है कि अंधेरा होने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बचाव कार्य के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो लापता युवक की तलाश में जुटी है।