स्पेन-दुबई में बजा MP का डंका! सीएम मोहन यादव के दौरे से मिले 11 हजार करोड़ के प्रस्ताव

स्पेन-दुबई में बजा MP का डंका! सीएम मोहन यादव के दौरे से मिले 11 हजार करोड़ के प्रस्ताव


Last Updated:

CM Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई और स्पेन की सात दिवसीय विदेश यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए हैं. इस दौरान मध्यप्रदेश को ₹11,000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. सीएम मोहन यादव ने …और पढ़ें

भोपाल में सीएम मोहन यादव ने विदेश दौरे में मिले निवेश के प्रस्‍तावों की जानकारी दी.

हाइलाइट्स

  • विदेश दौरे से लौटकर भोपाल आए सीएम मोहन यादव.
  • बताया- 11,000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले.
  • लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपये भेजने का किया ऐलान.
रमाकांत दुबे
भोपाल. 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सात दिन की दुबई और स्पेन की विदेश यात्रा के बाद रविवार को भोपाल लौटे, जहां स्टेट हैंगर पर उनका भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने इस यात्रा को “अब तक की सबसे सफल विदेश यात्रा” करार दिया और कहा कि मध्यप्रदेश अब वैश्विक निवेशकों के लिए आदर्श राज्य बन चुका है. लौटते ही मुख्यमंत्री ने एक बड़ा ऐलान भी किया – रक्षा बंधन से पहले, 9 अगस्त तक “लाडली बहना योजना” के तहत सभी पात्र बहनों को ₹1500 की राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने कहा, “हम वादा निभाने वाली सरकार हैं, विकास के काम रुकेंगे नहीं, बल्कि और गति पकड़ेंगे.”

सीएम डॉ. यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि स्पेन के बार्सिलोना में जैविक कॉटन और टेक्सटाइल सेक्टर में 3800 करोड़ रुपये के MoU साइन किए गए हैं. जारा जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स ने मध्यप्रदेश के किसानों के जैविक कॉटन में रुचि दिखाई है. वहीं, IT और पेंशन इंडस्ट्री में भी 4000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं. दुबई में एविएशन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 5701 करोड़ रुपये के MoU हुए, जिनमें BMW और Emirates जैसी कंपनियां शामिल रहीं.

टूरिज्म प्रोजेक्ट्स और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा
दुबई में आयोजित “फ्रेंड्स ऑफ एमपी” सम्मेलन में 500 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री ने बताया कि वहां एक भारतीय मार्केट डेवलप किया गया है, जिसमें शो-रूम और गोदाम बनाए गए हैं. टूरिज्म प्रोजेक्ट्स और इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों ने एमपी में व्यापारिक माहौल को अनुकूल बताया.

भारत-स्पेन को ‘सांस्कृतिक सहयोग वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय
सीएम डॉ. यादव ने यह भी कहा कि MP की साख सिर्फ निवेश तक सीमित नहीं रही, बल्कि सांस्कृतिक जुड़ाव भी मजबूत हुआ. स्पेन के फ्लेमिंगो नृत्य को भारत की सांस्कृतिक छाया बताया और भारत-स्पेन को ‘सांस्कृतिक सहयोग वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने स्पेन में भोपाली अंदाज़ में भोजन का भी जिक्र किया, जहां 90% विदेशी भारतीय भोजन का आनंद ले रहे थे.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

विदेश में MP का डंका! CM मोहन यादव के दौरे से मिले 11 हजार करोड़ के प्रस्‍ताव



Source link